मध्यप्रदेश
Bus overturned near Ashima Mall | अशिमा मॉल के पास बस पलटी: उज्जैन से वाराणसी जा रही बस डिवाइडर से टकाराई, 25 यात्री घायल – Bhopal News

भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर अशिमा मॉल के पास देर रात करीब 12:30 बजे उज्जैन से वाराणसी जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। हादसे में 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के पीछे से आ रही
.
प्रत्यक्षदर्शी राज जोशी ने बताया कि वे बाइक से बस के पीछे-पीछे ही चल रहे थे, तभी अचानक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने तुरंत बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को निकाला। हादसे होने के बाद क्रेटा से तीन लोग निकलकर भाग गए। इनमें एक युवती भी थी। पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल हुए यात्रियों को नोवल अस्पताल, सागर हाॅस्पिटल और एम्स में भेजा गया है।
Source link