APO EXAM: यूपी की बेटी का बिहार में डंका, BPSC की परीक्षा में मिली कामयाबी, अब बनेंगी ऑफिसर

आशीष त्यागी/बागपत. बागपत की बेटी ने बिहार लोक सेवा आयोग की एपीओ परीक्षा पास कर जनपद और परिवार का नाम रोशन किया है. स्वास्थ्य संबंधित समस्या और आर्थिक तंगी से जूझने के बाद भी पूजा शर्मा ने बिहार लोक सेवा आयोग की एपीओ परीक्षा में 153वी रैंक प्राप्त कर परिवार का मान बढ़ाया है. गांव पहुंचने पर पूजा शर्मा का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. मां की प्रेरणा से पूजा ने परीक्षा पास कर अन्य बच्चों से भी पढ़ाई में मन लगाकर आगे बढ़ाने की अपील की है.
खेकड़ा कस्बे के रहने वाले नरेंद्र शर्मा बिहार में एडीएम पद पर तैनात थे. उनकी बड़ी बेटी पूजा शर्मा और एक बेटा बिहार में रहकर ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर अन्य स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे. तभी 2016 में अचानक नरेंद्र शर्मा का निधन हो गया. नरेंद्र शर्मा का सपना था कि उनकी बेटी देश सेवा करें. पिता के देहांत के बाद पूजा शर्मा ने पूरी लगन और मेहनत के साथ तैयारी के साथ परीक्षा की तैयारी की.
नहीं मानी हार
पूजा शर्मा का स्वास्थ्य खराब रहा और परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रही. उसके बावजूद भी पूजा ने जमकर संघर्ष किया और पहले ही प्रयास में बिहार लोक सेवा आयोग की एपीओ परीक्षा पास कर दी. जैसे ही यह समाचार उनके परिजनोंऔर स्थानीय लोगों को पता चला तो उनके घर पर बधाई देने वालों का जमावड़ा लग गया.
बेटी की कामयाबी पर खुशी
पूजा शर्मा की मां राजेश शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी लगन रखती थी. दोनों भाई बहन बिहार में रहकर ही अपनी तैयारी करते थे. पूजा का सपना था कि वह अपने पिता और अपनी माता का सपना पूरा करें. इसके चलते उसने कभी कोई अन्य नौकरी नहीं की और प्रथम प्रयास में ही एपीओ की परीक्षा पास की हैं. उनकी बेटी देश सेवा करेगी. राजेश शर्मा ने बताया कि पूजा शर्मा का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता था जिससे उनकी बेटी की उन्हें हमेशा फ़िक्र रहती थी, लेकिन बेटी ने परीक्षा में 153 रैक लाने के बाद परिवार का मान बढ़ाया है.
.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 14:22 IST
Source link