अजब गजब

बाजार में आया 4 भुजाओं वाला म्‍यूचुअल फंड, एक निवेश में देगा कई तरफ से मुनाफा, नुकसान का चांस ही नहीं!

Last Updated:

Investment Tips : शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से निपटते हुए अगर आप बेहतर रिटर्न पाने की चाहत रखते हैं तो बाजार में आए नए म्‍यूचुअल फंड में पैसे लगा सकते हैं. यह मल्‍टी एसेट म्‍यूचुअल फंड है, जो एकसाथ 4 विकल्‍पों म…और पढ़ें

मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड एक साथ 4 तरह के एसेट में निवेश करता है.

नई दिल्‍ली. अगर आप भी किसी ऐसे निवेश विकल्‍प की तलाश में हैं, जहां पैसे लगाकर नुकसान का डर खत्‍म हो जाए तो बाजार में ऐसा ही एक ऑप्‍शन आया है. सैमको म्यूचुअल फंड का मल्टी एसेट एलोकेशन फंड, जो एक साथ 4 तरफ से आपको रिटर्न दिलाएगा. सैमको एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (एमएएएफ) नाम से नया फंड ऑफर (एनएफओ) लॉन्च किया है, जो 18 दिसंबर, 2024 को बंद होगा. यह फंड इक्विटी, गोल्ड और डेट/आर्बिट्रेज के बीच निवेश करेगा, ताकि रिटर्न को अनुकूलित किया जा सके और जोखिम को कम किया जा सके.

सैमको एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड का कहना है कि इस योजना में कम से कम 5,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. इसका मतलब है कि इस योजना में छोटे निवेशक भी पैसे लगा सकते हैं. इस फंड का लक्ष्य स्थिर रिटर्न देने और निवेशक की संपत्ति की रक्षा करने का है. यह फंड विभिन्न श्रेणियों में निवेश करने के लिए गतिशील दृष्टिकोण प्रदान करता है. इस फंड के जरिये इक्विटी में 20 से 80%, डेट इंस्ट्रूमेंट्स में 10 से 70%, गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में 10 से 70% के बीच निवेश कर सकता है. यह कमोडिटी डेरिवेटिव्स में 30% तक और रीट-इनविट में भी 10% तक निवेश कर सकता है. इस तरह देखा जाए तो यह निवेश 4 तरफ से रिटर्न दिला सकता है.

ये भी पढ़ें – कौन है पाकिस्‍तान का तारणहार, सबसे ज्‍यादा देता है कर्ज, किसी भी इस्‍लामिक कंट्री से नहीं आता इतना पैसा

सोने पर खास निगाह
पारंपरिक निवेश अक्सर सोने और अन्य कमोडिटीज उद्योग के स्थिर जोखिम को बनाए रखते हैं, जो आमतौर पर 10% से 20% तक होता है. सैमको का मल्टी एसेट एलोकेशन फंड मजबूत अपट्रेंड अवधि के दौरान सोने में 70% तक का निवेश कर सकता है. सैमको एसेट मैनेजमेंट के सीईओ विराज गांधी ने कहा, ‘हमारा फंड पारंपरिक स्थिर आवंटन रणनीतियों के विपरीत, रीयल टाइम बाजार स्थिति के अनुकूल बनाए गए अद्वितीय मॉडल पर आधारित है. बाजार रुझान और अस्थिरता के आधार पर एसेट अलोकेशन में पुनर्वितरण करके हमारा लक्ष्य लगातार प्रदर्शन प्रदान करना है.’

बाजार की गिरावट से निपटने में सक्षम
सैमको एसेट मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी उमेश कुमार मेहता का कहना है कि बाजार चक्र व्यापक आर्थिक बदलावों और भावनाओं से प्रेरित होते हैं. सैमको एमएएएफ जोखिम को प्रबंधित करने और अवसरों को पकड़ने के लिए आवंटन को गतिशील रूप से समायोजित करता है, जिससे एक सहज धन सृजन अनुभव मिलता है. यह रणनीति उन निवेशकों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जिन्हें बाजार के ऊपर और नीचे जाने के दौरान, भावनात्मक अनुशासन बनाए रखना चुनौतीपूर्ण लगता है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

बाजार में आया 4 भुजाओं वाला म्‍यूचुअल फंड, एक निवेश में देगा कई तरफ से मुनाफा


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!