मध्यप्रदेश
Illegal liquor worth 35 thousand seized in Sheopur | श्योपुर में 35 हजार की अवैध शराब जब्त: दो आरोपी गिरफ्तार; ढोढर से मुरैना ले जा रहे थे 13 पेटी – Sheopur News

वीरपुर पुलिस ने शनिवार को कूनो सायफन पुल के पास से 13 पेटी देसी मसाला शराब से भरा एक ऑटो जब्त किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
.
मुखबिर की सूचना पर वीरपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र मालवीय ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमल रावत और दीपक राठौर के रूप में हुई है, जो मुरैना जिले के बोहरे का पुरा कैमरा थाना टेंटरा के निवासी हैं।
जब्त की गई शराब की कीमत करीब 35 हजार रुपए आंकी गई है, जबकि जब्त किए गए ऑटो की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। आरोपी इस अवैध शराब को ढोढर क्षेत्र से मुरैना ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Source link