Meet India youngest millionaire just 1 year old owner of 2400000000 rupees Know who this child is in hindi | मिलिए भारत के सबसे कम उम्र के करोड़पति से, 2400000000 रुपए का मालिक है ये कुछ महीनों का बच्चा…; जानें कौन है ये | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi
Last Updated:
ये बच्चा एक साल का है और भारत में इस उम्र का कोई और इतना अमीर नहीं है. इसका नाम एकाग्र है. आइये जानते हैं कि एकाग्र के पास इतना पैसा कहां से आया और वो भी सिर्फ एक साल की उम्र में.
ये कहानी एकाग्र रोहन मूर्ति की है, जो देश के सबसे कम उम्र के मिलियनायर हैं. (प्रतिकात्मक फोटो)
हाइलाइट्स
- एकाग्र रोहन मूर्ति भारत के सबसे कम उम्र के करोड़पति बने.
- 240 करोड़ रुपये के इंफोसिस शेयर एकाग्र को ट्रांसफर किए गए.
- नारायण मूर्ति ने अपने पोते को इंफोसिस के शेयर गिफ्ट किए.
नई दिल्ली. महज चार महीने की उम्र में एकाग्र रोहन मूर्ति भारत के सबसे कम उम्र के करोड़पतियों में से एक बनकर सुर्खियों में आ गए. हालांकि अब उनकी उम्र एक साल से ज्यादा हो गई है. असल में एकाग्र के दादा-दादी कोई छोटे-मोटे शख्स नहीं हैं. बल्कि सुधा मूर्ति और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति हैं. एकाग्र रोहन को उनके दादा दादी ने इंफोसिस के 240 करोड़ रुपये के शेयर ट्रांसफर कर दिए हैं. इसके साथ ही एकाग्र देश का सबसे कम उम्र का करोड़पति बन गए हैं.
एकाग्र को उनके बाबा दादी ने जो संपत्ति ट्रांसफर की है, उसमें इंफोसिस में 0.04% हिस्सेदारी भी शामिल है. ये शेयर लगभग 1.5 मिलियन शेयरों के बराबर है. इस गिफ्ट के बाद, इंफोसिस में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी 0.40% से थोड़ी कम होकर 0.36% हो गई है. नारायण मूर्ति ने अपने परिवार और विरासत को आगे बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें : Google के टॉप सर्च में क्यों हैं करिश्मा मेहता? जानें कौन हैं ये और क्यों दिखी थीं PM मोदी के साथ
परिवार का तीसरा पोता
एकाग्र मूर्ति का जन्म नवंबर 2023 में हुआ था. यानी अब वो एक साल से बडे हो गए हैं. एकाग्र परिवार के तीसरे पोते हैं. उनके आने से परिवार की विरासत और मजबूत होगी, जो प्रौद्योगिकी, परोपकार और मूल्यों में अपने योगदान के लिए जाना जाता है. अपने परिवार के सबसे छोटे सदस्य को 240 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर गिफ्ट में देकर, मूर्ति दंपत्ति ने न केवल एकाग्र की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित की है, बल्कि पारिवारिक मूल्यों का एक उदाहरण दिया है.
क्या है एकाग्र नाम का अर्थ
एकाग्रह नाम का अर्थ होता है फोकस या दृढ़ संकल्प. ये नाम महाभारत के महान योद्धा अर्जुन से प्रेरित है. ये नाम,इस बात का प्रमाण है कि उनका परिवार समर्पण, दृढ़ता और फोकस जैसे गुणों पर जोर देता है.
इंफोसिस का सफर
साल 1981 में नारायण मूर्ति ने $250 के शुरुआती इंवेस्टमेंट के साथ इसकी शुरुअात की थी. इंफोसिस एक ग्लोबल आईटी पावरहाउस के तौर में उभरा. एकाग्र को शेयरों का ट्रांसफर किया जाना, ये बताता है कि परिवार के इनोवेशन और सफलता की परंपरा का वो भी हिस्सा होने जा रहा है.
New Delhi,Delhi
February 08, 2025, 19:00 IST
Source link