Car collided with truck, woman constable and her husband died | ट्रक में घुसी कार, महिला कॉन्स्टेबल और पति की मौत: बदनावर से लौटते समय फोरलेन पर हादसा, कार में बच्चे भी थे सवार – Ratlam News

हादसे में कार आगे से क्षतिग्रस्त हुई।
रतलाम-इंदौर फोरलेन पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति की मौत हो गई। महिला कॉन्स्टेबल अपने पति व दो बच्चों के साथ कार में सवार होकर बदनावर से रतलाम रही थी। फोरलेन पर खड़े ट्रक में कार पीछे से जा घुसी, जिससे दोनों की मौके पर ही
.
जानकारी के अनुसार, शहर के माणकचौक थाने में पदस्थ महिला कॉन्स्टेबल झन्ना गामड़ अपने पति अरविंद व अपने 5 साल की बेटी व 3 साल के बेटे के साथ धार जिले के बदनावर से कार क्रमांक एमपी 12 सीए 0748 से रतलाम आ रही थी। शनिवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे सिमलावदा से आगे बदनावर की तरफ फोरलेन पर खड़े ट्रक में कार पीछे से जा घुसी। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही महिला कॉन्स्टेबल व उनके पति की मौत हो गई। बिलपांक थाना पुलिस को सूचना मिलने थाना प्रभारी अयुब खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार में से दोनों के शव निकालकर सुबह रतलाम मेडिकल भेजा।
फोरलेन पर खड़े इस ट्रक में घुसी कार।
फोरलेन का चल रहा काम
बताया जा रहा है कि फोरलेन पर कार्य चल रहा है। इस कारण रात में फोरलेन निर्माण में लगी एजेंसी के ट्रक से सामग्री उतारी जा रही थी। इसी दौरान कार पीछे से आकर ट्रक में जा घुसी। कार पति अरविंद ड्राइव कर रहे थे। महिला कॉन्स्टेबल भी आगे बैठी थी। जबकि दोनों बच्चे पीछे की सीट पर बैठे थे। दोनों बच्चे स्वस्थ्य है।

महिला कांस्टेबल झन्ना गामड़ व इनके पति अरविंद की मौत हो गई।
शादी में गए थे
महिला कॉन्स्टेबल झन्ना गामड़ के पति प्राइवेट जॉब करते है। मूलत: धार जिले के बदनावर के रहने वाले हैं। परिवार में शादी होने के कारण वह बदनावर गए थे। महिला कॉन्स्टेबल शुक्रवार शाम तक माणकचौक थाने ड्यूटी पर थी। ड्यूटी के बाद वह अपने परिवार के साथ बदनावर गई थी। शादी कार्यक्रम से से लौटते समय यह हादसा हो गया।
बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया फोरलेन पर खड़े ट्रक में पीछे से कार घुसने से हादसा हुआ है। ट्रक को जब्त कर केस दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।
देखिए हादसे की तस्वीरें…



Source link