Even after the minister’s announcement, there was no purchase of 12 quintals per hectare | किसान कांग्रेस का आरोप: मंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं तो रही 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की खरीदी – Harda News

सोमवार को विधायक डॉ. आर के दोगने ने समर्थन मूल्य पर हो रही मूंग खरीदी को लेकर केन्द्र खेड़ा, सोनतलाई, धनगांव एवं रिद्धी-सिद्धी वेयर हाऊस कोलीपुरा टप्पर का कांग्रेसजनों के साथ व्यवस्थाओं को जायजा लिया।
.
विधायक दोगने ने कहा कि खरीदी केंद्रों पर किसानों को अनेकों तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पोर्टल बंद होने से किसानों के द्वारा बेची गई मूंग की फसल के बिल भी जनरेटर नहीं हो पा रहे हैं।
किसानों की उपज की बिना बिल के तुलाई की जा रही है, जो कि बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्वयं को किसान हितैषी बताती है और दूसरी तरफ घोषणा करने के उपरांत भी किसानों की फसल खरीदी के लिए उचित व्यवस्था नहीं कर पा रही है।
किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने कहा कि गत 11 जुलाई को प्रदेश सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने मूंग खरीदी की मात्रा को 8 से बढ़ाकर12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर करने एवं एक दिन में चालीस क्विंटल की तुलाई करने के साथ-साथ सभी केंद्रों पर तुलाई बड़े प्लेट कांटे से किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन घोषणा के चार दिनों के बाद भी पोर्टल पर 12 क्विंटल खरीदी करने की कोई जानकारी नहीं दिखाई दे रही है।विधायक डॉ. दोगने ने प्रशासन से खरीदी केंद्रों पर व्यवस्थाओं में सुधार लाने और सरकार की घोषणा के अनुसार खरीदी करने की मांग की है।

Source link