मध्यप्रदेश
Shri Ram Navami festival became unforgettable in Ratlam | रतलाम में अविस्मरणीय बना श्री राम नवमी पर्व: 10 हजार दीयों से हुई महाआरती के साथ रंगारंग आतिशबाजी ने बिखेरी छटा – Ratlam News

रतलाम9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- हजारों की संख्या में शहरवासी हुए शामिल
चैत्र नवरात्रि की श्री राम नवमी पर श्री राम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में महलवाड़ा द्वार पर 10000 दीपों से महाआरती की गई। बनारस के गंगा घाट के आरती दल के साथ हजारों राम भक्तों ने महाआरती में सहभागिता की। रतलाम में पहली बार हुए इस आयोजन की छटा देखते ही बनती थी। आरती से पूर्व संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने अपने म्यूजिकल टीम के साथ राम भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां देकर समूचे वातावरण को भक्तिमय से सराबोर कर दिया। रतलाम के इतिहास में यह कार्यक्रम अविस्मरणीय बन गया।

महाआरती के दौरान आसमना में रंगारंग आतिशबाजी की गई।
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के इस आयोजन में नित्यानंद आश्रम के
Source link