शादी का कार्ड कराएगा बंपर कमाई, एक ही सीजन में कमा डालेंगे लाखों, गली-नुक्कड़ में भी शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस

Agency:News18Hindi
Last Updated:
Business Idea: अगर आपने सोच ही लिया है कि आपको बिजनेस करना है तो आज की तारीख में ऑप्शंस की कोई कमी नहीं है. इस समय देश में वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में आप शादी का कार्ड छापकर बंपर कमाई कर सकते हैं.
शादी के कार्ड का बिजनेस गांव-शहर हर जगह डिमांड में रहता है.
Business Idea: देश में हमेशा कभी न कभी समारोह होते रहते हैं. ऐसे में कार्ड की जरूरत भी पड़ती रहती है. आप कार्ड प्रिटिंग के बिजनेस से मोटी कमाई कर सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है जो साल भर चलता रहता है. अगर आप बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस (Card Printing Business) के ऑप्शन को चुन सकते हैं. यह कम लागत में एक अच्छा मुनाफे वाला बिजनेस है.
देश में वेडिंग सीजन चल रहा है और शादी में सबसे जरूरी चीजों में कोई एक चीज है तो वह है वेडिंग कार्ड्स. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें साल भर कमाई कर सकते हैं. हालांकि शादी के मौसम में चांदी हो जाएगी. कार्ड कई तरह के होते हैं. सस्ते से सस्ते कार्ड पर भी 3-5 रुपये की सीधी बचत होती है. वहीं, कार्ड अगर महंगा हुआ तो बचत 15-20 रुपये तक पहुंच जाती है. ऐसे में अगर एक सीजन में ऑर्डर अच्छे मिल गए तो आप मालामाल बन सकते हैं.
कहां सस्ता मिलेगा कच्चा माल
आप दिल्ली के चावड़ी बाजार से अलग-अलग तरीके के खाली कार्ड उठा सकते हैं. थोक बाजार होने के कारण यहां बहुत कम कीमत पर आपको कार्ड मिल जाएंगे. इसके अलावा कार्ड को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए उसकी अच्छी डिजाइनिंग होना बेहद जरूरी है. इंटरनेट पर कई सारे कार्ड डिजाइंस मौजूद रहते हैं.
केवल शादी ही नहीं
प्रिटिंग मशीन यह पूछकर कार्ड प्रेस नहीं करती है कि यह शादी के लिए है या नहीं. शादी के कार्ड से लेकर बर्थडे की पार्टी तक लोग कार्ड प्रिंट कराते हैं. अब तो लोग रिटायरमेंट पर भी कार्ड छपवाते हैं.
New Delhi,Delhi
December 11, 2024, 19:33 IST
Source link