Alirajpur: Development work will be done in 13 gram panchayats | आलीराजपुर: 13 ग्राम पंचायतों में होंगे विकास कार्य: जोबट विधानसभा क्षेत्र में सड़क और बिजली के काम के लिए 87 लाख स्वीकृत – alirajpur News

अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल के प्रयासों से 13 ग्राम पंचायतों में कुल 87 लाख 63 हजार रुपए के विकास कार्यों को प्रशासकीय मंजूरी मिल गई है।
.
इस विकास योजना में दो प्रमुख कार्य शामिल हैं। पहला, छह ग्राम पंचायतों – कट्ठीवाड़ा, जांबुखेड़ा, टेमाची, हवेलीखेड़ा, साजनपुर और जामनी में 30 लाख 57 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। दूसरा, सात ग्राम पंचायतों – भोरदू, खरखड़ी, बंद, रामसिंह की चौकी, बड़ा उन्डवा, कोटबु और सन्दा में 57 लाख 6 हजार रुपए के विद्युतीकरण होगा।
विशेष रूप से अनुसूचित जाति और जनजाति बस्तियों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिससे इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी। विधायक सेना महेश पटेल ने बताया कि जल्द ही इन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। उन्होंने इन कार्यों की स्वीकृति के लिए जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया ऊईके और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान का विशेष आभार व्यक्त किया है।
Source link