Fire broke out in a vegetable shop in Satna | सतना में सब्जी की दुकान में लगी आग: एम्बुलेंस ड्राइवर ने लपटें देखकर संचालक को दी सूचना, 50 हजार का नुकसान – Maihar News

सतना जिले के बिरसिंहपुर कस्बे में एक सब्जी की दुकान में आग लगी। आगजनि में लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हो गया। त्यागी हनुमान मंदिर के पास स्थित करण कुशवाहा की सब्जी की दुकान में यह हादसा हुआ। उस समय दुकान बंद थी। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात
.
एम्बुलेंस ड्राइवर ने फोन पर दी सूचना
सभापुर थाना प्रभारी संखधर द्विवेदी ने बताया कि करण रात 10 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। रात करीब 2 बजे एक एम्बुलेंस ड्राइवर की नजर दुकान से उठ रही आग की लपटों पर पड़ी। ड्राइवर ने तत्काल दुकान के बाहर लिखे करण के मोबाइल नंबर पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही करण मौके पर पहुंचा और नगर परिषद की दमकल को भी बुलाया गया। लेकिन जब तक मदद पहुंची, दुकान में रखी सभी सब्जियां और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। करण ने आग लगने के पीछे शरारती तत्वों का हाथ होने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
आगजनी में दुकान में रखी सभी सब्जियां और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
Source link