Damoh News:पैरालिसिस की बीमारी से परेशान पुलिस आरक्षक ने की आत्महत्या, खजाना शाखा में थे पदस्थ – Damoh News Troubled By Paralysis Police Constable Commits Suicide

आरक्षक अमित मनहर वैद्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह की पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक ने मंगलवार शाम पैरालिसिस की बीमारी से परेशान होकर पुलिस वर्दी में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया।
बता दें, खजाना शाखा में पदस्थ आरक्षक अमित मनहर वैद्य 32 साल ने मंगलवार की शाम मुकेश कॉलोनी में अपने घर के अंदर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। मृतक आरक्षक को कुछ समय पहले पैरालिसिस हो गया था, जिसका इलाज चल रहा था और धीरे-धीरे सेहत में सुधार हो रहा था। लेकिन मंगलवार को आरक्षक ने वर्दी पहनकर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर तीन बजे से आरक्षक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला था और शाम को परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो वह पंखे से लटका था।
परिवार में मां, पत्नी एवं दो बेटियां हैं। एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह ने बताया कि पंचनामा कर शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। पीएम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। परिजन के बयान के बाद फांसी लगाने का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बता दें कि करीब एक महीने पहले नोहटा थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया गया था कि वह अपने एक महीने के बेटे की मौत से सदमे में थी। वहीं, परिजनों ने दामाद पति पुलिस आरक्षक पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
Source link