Services of Lok Seva Kendra will remain closed for 8 days from today | आज से बंद रहेंगी लोक सेवा केंद्र की सेवाएं: एप्लीकेशंस को नए सर्वर पर माइग्रेशन करने की होगी प्रक्रिया, 15 फरवरी से फिर होगी शुरू – Sagar News

एमपीएसईडीसी द्वारा संचालित समग्र पोर्टल और सभी संबंधित एप्लीकेशंस को जल्द ही नए सर्वर इंफ्रा (एसडीसी 2.0) पर माइग्रेट करने की प्रक्रिया की जानी है। जिससे नए सर्वर इंफ्रा पर माइग्रेट करने से समग्र एप्लीकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होकर समग्
.
राज्य और केंद्र सरकारी की योजनाओं समेत स्थानीय निकायों और पंचायतों में संचालित योजनाओं के लिए एक ही छत के नीचे आवेदन करने और उनका लाभ लेने के लिए लोक सेवा केंद्र प्रदेश के साथ जिले में संचालित है। जिसमें मुख्य रूप से जाति प्रमाण-पत्र, समग्र आईडी अपडेशन समेत 27 विभागों के करीब 250 सेवाओं के कार्य जिले के 6 लोग सेवा केंद्र पर होते हैं जो शुक्रवार 7 फरवरी से बंद रहेंगे।
इस दौरान एमपी ई-डिस्ट्रिक पोर्टल का नए सर्वर इंफ्रा पर माइग्रेशन की प्रक्रिया चलेगी। ऐसे में अधिकतर काम प्रभावित होंगे। जिला मुख्यालय समेत जिले में संचालित लोक सेवा केंद्रों पर औसत प्रतिदिन करीब 2 हजार से अधिक आवेदन प्रभावित रहेंगे।
7 से 14 फरवरी तक चलेगी माइग्रेशन की प्रक्रिया कलेक्टर संदीप जीआर ने लोगों से अपील की है कि वे परेशान न हों। 15 फरवरी से लोक सेवा केंद्र की सेवाएं शुरू होगी। एमपी ई-डिस्ट्रिक पोर्टल का नए सर्वर पर माइग्रेशन की प्रक्रिया 7 से 14 फरवरी तक होगी। इसके कारण उक्त कार्य के लिए पोर्टल पूर्णतः बंद रहेगा। इस समय अवधि में सभी सेवाएं बाधित रहेंगी। कुछ सेवाएं 2 फरवरी से ही बंद हो गई थीं। सुधार के बाद समग्र एप्लीकेशन के माध्यम से बेहतर सेवाएं दी जाएगी।
Source link