मध्यप्रदेश

Patwaris submitted memorandum to Lord Ganesha in Narmadapuram | बोले- श्रीगणेश मुख्यमंत्री को मांगों के लिए सद्बुद्धि दें; 26 को राजधानी में निकालेंगे तिरंगा रैली

नर्मदापुरम24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र पटवारी संघ के प्रांतीय आहवान पर पटवारियों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। आंदोलन के तहत जिले में पटवारी 23 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। तीन दिन के सामूहिक अवकाश के बाद 26 अगस्त को पटवारी संघ प्रदेश की राजधानी भोपाल में तिरंगा यात्रा निकालेंगा। 28 अगस्त से अनिश्चित हड़ताल शुरू होगी।

पटवारी संघ 2800 ग्रेड पे सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। इसके लिए बुधवार को पटवारियों ने सेठानी घाट स्थित मंदिर में भगवान श्री गणेश को अपनी मांगों को पूरा कराने मुख्यमंत्री को मनाने ज्ञापन सौंपा।

पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाटव ने बताया कि प्रांत निर्देशानुसार भगवान श्री गणेश को मुख्यमंत्री को हमारी मांगों को पूरा करने की सद्बुद्धि देने के लिए ज्ञापन सौंपा। इसी के साथ सभी पटवारी तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। 20 अगस्त से पटवारी सभी शासकीय ग्रुपों से लेफ्ट होकर, केवल मैन्यूअल काम कर रहे थे।

मप्र पटवारी संघ की कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अंजू नारोलिया ने बताया कि हमारी मुख्यमंत्री से मांगों के संबंध में चर्चा हुई और हमें पंचायत बुलाकर हमारी मांगों के आदेश करने का आश्वासन मिला। 30 जुलाई तक फिर 7-8 अगस्त तक, फिर 18 अगस्त तक पंचायत बुलाने कहा गया, लेकिन न मांग पूरी की न ही पंचायत बुलाई गई। इससे व्यथित होकर पटवारी संघ उपेक्षित महसूस करते हुए मजबूरी में आंदोलन के बाध्य है।

सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांगों को उठाएंगे और 26 अगस्त को अपने हक के लिए पटवारी भोपाल में एकत्र होकर शांति पूर्ण तिऱंगा यात्रा निकालेंगे। ज्ञापन देने के दौरान राकेश यादव ,यशवंत राजपूत, स्वेता गौर, मुकेश गौर, ममता पथोरिया, चेतन वर्मा, सतीश यादव, वीरेन्द्र अहिरवार, शशिकांत कुदारे, मुकेश कुर्मी, बर्षित गौर, महेन्द्र मालवीय सहित जिले के पटवारी उपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!