District level football tournament in Balaghat | बालाघाट में जिलास्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट: उकवा बॉयज ने पुलिस जूनियर को 3-0 से हराया, 10 टीमें ले रहीं हिस्सा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट के मुलना स्टेडियम में श्रमजीवी पत्रकार संघ और पुलिस बॉयज की ओर से आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की मंगलवार को शुरुआत हुई। यह टूर्नामेंट स्व. आशीष जीनु रीड, स्व. ओम भारद्वाज और स्व. मुकेश बढ़ई की स्मृति में कराई जा रही है।
.
उद्घाटन मैच में उकवा बॉयज क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस बॉयज जूनियर को 3-0 से पराजित किया। कार्यक्रम में शिक्षाविद मधुकर हरपाल, अध्यक्ष इंद्रजीत भोज, ओमेंद्र बिसेन समेत कई लोग थे। मैच की रेफरी की जिम्मेदारी गोविंदा, हर्षल और शुभम राउत ने संभाली, जबकि कोच नईम खान मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें बॉयज क्लब उकवा, इमानुएल उकवा, बैहर इलेवन, रूपझर एफसी, मॉयल इलेवन भरवेली, एकता क्लब भरवेली, तिरोड़ी इलेवन, पुलिस बॉयज बालाघाट, द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट और पुलिस बॉयज जूनियर शामिल हैं।
7 फरवरी को तीन मैच होंगे, जिसमें पुलिस बॉयज सीनियर बनाम तिरोडी इलेवन, एकता क्लब भरवेली बनाम इमानुएल क्लब उकवा और द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट बनाम मॉयल भरवेली की टीमें आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा।


Source link