मध्यप्रदेश

Police thought it was an accident but it turned out to be murder | ग्वालियर में क्राइम शो देखकर रची हत्या की साजिश: पत्नी का मर्डर कर रचा सड़क हादसे का नाटक; आरोपी पति गिरफ्तार, 4 पर केस – Gwalior News

पत्नी की हत्या के आरोपी प्रदीप गुर्जर को पुलिस घटना स्थल पर लेकर पहुंची।

ग्वालियर के कंपू इलाके में एक पति ने अपनी 25 साल की पत्नी की हत्या कर दी। एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसने रोड पर लाश फेंक दी। यह घटना 12 फरवरी 2025 की है। पुलिस भी हादसा मान रही थी। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मर्डर का खुलासा हुआ है।

.

जांच में पता चला है कि आरोपी पति ने बेरहमी से पीट-पीटकर महिला की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी पति, ससुर और दो चचेरे देवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को लेकर घटना स्थल पर पहुंची और यह पता लगाने का प्रयास किया कि सड़क हादसे का यह नाटक किस तरह रचा था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि कुछ समय पहले एक क्राइम सीरियल में देखा था कि किस तरह हत्या को आरोपी सड़क हादसे में बदलकर कई सालों तक पुलिस से बचते रहे थे। उसका सोचना था कि सड़क हादसा दिखाऊंगा तो मायके वाले भी विरोध नहीं करेंगे और कोई कुछ समझ भी नहीं पाएगा।

मृतका पूजा का शव, पुलिस ने 30 दिन में किया खुलासा।

हादसे की आड़ में छुपी थी हत्या की साजिश

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि नौगांव निवासी 25 वर्षीय पूजा पत्नी प्रदीप गुर्जर की 12 फरवरी की रात 11.30 बजे ग्वालियर से नौगांव लौटते समय शीतला रोड पर सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली थी। हादसे के समय उसके साथ उसका पति प्रदीप गुर्जर भी था, जिसे मामूली चोट आई थी। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस इसे सड़क हादसा मानकर जांच कर रही थी, लेकिन कुछ बातें पुलिस को समझ नहीं आ रही थीं। साथ ही जांच को आगे बढ़ाया तो प्रदीप गुर्जर की सुनाई कहानी और घटना स्थल पर मिले साक्ष्य मेल नहीं खा रहे थे।

इधर मायके पक्ष ने प्रदीप पर 5 लाख रुपए के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इसी आधार पर पुलिस जांच कर रही थी। अब जाकर पुलिस ने मामले का खुलासा किया है कि पुलिस ने मृतका के पति प्रदीप गुर्जर, ससुर रामवीर गुर्जर, चचेरा देवर बनवारी उर्फ मिश्री, सोनू गुर्जर पर हत्या व हत्या का षड़यंत्र करने का मामला दर्ज किया है।

ना खून, ना स्किड मार्क, ना घिसटने के निशान मिले

पुलिस ने एक बार घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद वापस मौके का मुआयना किया तो हादसे की शिकार बाइक की जांच में पता चला कि बाइक पर जो डैमेज के निशान हैं। वह सड़क दुर्घटना के नहीं हैं। फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ कि पूजा के पति प्रदीप ने बाइक में अज्ञात वाहन से कट लगने और बाइक के घिसटने की बात कही थी, लेकिन बाइक पर कहीं भी घिसटने के निशान नहीं थे। घटना स्थल पर एक बूंद खून की नहीं मिली है। ना ही घटना स्थल पर किसी भी वाहन के स्किड मार्क मिले। प्रदीप ने किस वाहन से और कैसे हादसा हुआ, इसकी जानकारी भी नहीं दी। पास ही स्थित कटीली झाड़ियों के निशान भी वाहन या मृतक के शरीर पर नहीं मिले हैं। इन पॉइंट ने पुलिस की जांच को सड़क हादसे से हत्या की ओर तब्दील कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा: सड़क हादसा नहीं

जब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, तो कई नए पहलू उजागर हुए। रिपोर्ट में स्पष्ट बताया गया कि पूजा की मौत सड़क हादसे में लगी चोटों के कारण नहीं हुई थी। बल्कि, सिर और पेट पर किसी भारी, लेकिन बिना नुकीली वस्तु से किए गए प्रहार के कारण हुई। यह पोस्टमार्टम एक मेडिकल पैनल द्वारा किया गया था, जिसने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बताया कि यह सड़क हादसे की मौत नहीं है।

मौत से पहले हुई थी मारपीट, बचने के लिए किया था संघर्ष

मृतका की पीएम रिपोर्ट से पता चला कि मौत से पहले उससे मारपीट की गई थी और आरोपियों से बचने के लिए मृतका ने संघर्ष किया था। उसकी मौत का कारण किसी वजनदार मूथरी मतलब बिना नुकीली वस्तु के प्रहार से हुई है।

हत्या का मामला दबाने रचा था एक्सीडेंट का ड्रामा

जब पुलिस ने मृतका पूजा के पति प्रदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कुबूल किया कि उसने पूजा को बेरहमी से पीटा था। जिसमें पूजा की सांस थम गईं। वह घबरा गया था कि अब क्या करे। इस पर उसने कुछ समय पहले एक क्राइम सीरियल में देखा था कि किस तरह हत्या को आरोपी सड़क हादसे में बदलकर कई सालों तक पुलिस से बचते रहे थे। उसका सोचना था कि सड़क हादसा दिखाऊंगा तो मायके वाले भी विरोध नहीं करेंगे और कोई कुछ समझ भी नहीं पाएगा।

शीतला माता मंदिर रोड का सुनसान इलाका चुना

पूछताछ में प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या को छुपाने एक्सीडेंट का ड्रामा तो तैयार कर लिया, लेकिन उसे एक ऐसे सुनसान रास्ते की तलाश थी, जहां CCTV कैमरे न लगे हों। साथ ही कोई आता जाता नहीं हो। इसके लिए उसने ग्वालियर शहर और नौगांव के बीच शीतला माता मंदिर रोड को चुना। यहीं उसने पूरे ड्रामा को अंजाम दिया। पुलिस शनिवार को आरोपी को लेकर घटना स्थल पर भी पहुंची थी।

दहेज के लिए हत्या, सड़क हादसे का रचा था नाटक मामले की जांच कर रही पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष से पूछताछ की तो पता चला कि पूजा का पति प्रदीप गुर्जर, उसके ससुर रामवीर गुर्जर और चचेरा भाई बनवारी उर्फ मिश्री एवं सोनू गुर्जर द्वारा उससे दहेज में पांच लाख रुपए मांगे जाते थे। रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर प्रताड़ित करते थे। संभवत: उन्होंने उसकी हत्या कर घटना को हादसे का रूप दिया है। जांच में मिले साक्ष्य और परिजन के आरोप के बाद पुलिस ने जांच की तो हादसे में पेंच नजर आया और खुलासा हो गया।

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया

QuoteImage

नवविवाहिता की मौत के मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि पति, ससुर और देवरों ने उसकी हत्या की थी। हत्या को छुपाने के लिए सड़क हादसे में मौत का ड्रामा रचा था। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

QuoteImage


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!