Collared tigress of Sanjay Tiger Reserve spotted in Sajapani | संजय टाइगर रिजर्व की कॉलरवाली बाघिन साजापानी में दिखी: वन विभाग अलर्ट, गांवों में कराई मुनादी, जंगल में नहीं जाने की चेतावनी – Singrauli News

सिंगरौली जिले में पहली बार बाघिन की दस्तक हुई है। संजय टाइगर रिजर्व से आई कॉलर आईडी वाली बाघिन का मूवमेंट साजापानी के जंगल में देखा गया है। मुख्य वन परिक्षेत्र अधिकारी अखिल बंसल के अनुसार, बाघिन को माडा, नादो और साजापानी क्षेत्र में देखा गया है।
.
वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास के गांवों में मुनादी करवाकर ग्रामीणों को जंगल में न जाने की चेतावनी दी है। संजय टाइगर रिजर्व की विशेष टीम बाघिन की गतिविधियों पर नजर रख रही है और उसकी लोकेशन के आधार पर ट्रैकिंग कर रही है।
अखिल बंसल ने इस घटना को सिंगरौली के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पहले से ही भालू सहित अन्य वन्य प्राणी मौजूद हैं और बाघिन का आगमन इस बात का संकेत है कि यह क्षेत्र पूर्व में भी बाघों का निवास स्थल रहा होगा।
वन विभाग ने ग्रामीणों से लकड़ी संग्रह या अन्य कार्यों के लिए जंगल में प्रवेश न करने की अपील की है। बाघिन साजापानी के जंगल में ही है और वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।
Source link