स्पोर्ट्स/फिल्मी

ENG vs AUS: इंग्लैंड के खिलाफ पैट कमिंस ने चटकाए 6 विकेट, 237 रन पर सिमटी पूरी टीम | ashes 3rd test eng vs aus Pat Cummins’ six-wicket haul restrict england for 237



Ashes
2023,
AUS
vs
ENG:

इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
एशेज
सीरीज
का
तीसरा
मुकाबला
हेडिंग्ले
में
खेला
जा
रहा
है।
दूसरे
दिन
के
मैच
में
कप्तान
पैट
कमिंस
ने
अपनी
गेंदबाजी
से
कमाल
का
प्रदर्शन
किया।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
इंग्लैंड
की
टीम
पहली
पारी
में
संघर्ष
करती
नजर
आई।
कमिंस
ने
इंग्लैंड
के
खिलाफ
गेंदबाजी
करते
हुए
एक
पारी
में
6
विकेट
चटकाकर
कोहराम
मचा
दिया।

पहली
पारी
में
इंग्लैंड
की
टीम
237
रन
पर
सिमट
गई
है।
ऑस्ट्रेलिया
ने
अपनी
पहली
पारी
में
263
रन
बनाए
थे,
उन्हें
अब
26
रन
की
बढ़त
मिली
है।
फिलहाल
इंग्लैंड
की
टीम
अब
अपनी
दूसरी
पारी
खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया
कप्तान
पैट
कमिंस
ने
पहली
पारी
के
दौरान
बेन
डकेट,
हैरी
ब्रूक,
जो
रूट,
मोईन
अली,
मार्क
वुड
और
स्टुअर्ट
ब्रॉड
के
विकेट
गिरा
दिए।
कमिंस
इससे
पहले
भी
टेस्ट
की
एक
पारी
में
पांच
विकेट
ले
चुके
हैं।
टेस्ट
क्रिकेट
में
यह
9वीं
बार
उन्होंने
एक
पारी
में
पांच
विकेट
चटकाए
हैं।
हालांकि,
इस
पारी
में
उन्होंने
कुल
6
विकेट
अपने
नाम
किए
हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!