स्पोर्ट्स/फिल्मी

एशिया कप 2023 की उठापटक की पूरी डिटेल्स, पाकिस्तान बायकॉट के लिए तैयार, श्रीलंका बना नया ‘खिलाड़ी’ | Asia Cup 2023 might shift in Sri Lanka: Here is all impasse, development, teams, schedule and all details of tournament

Asia cup 2023 all details in Hindi: एशिया कप 2023 से जुड़ी सभी घटनाओं और टूर्नामेंट की जानकारी की डिटेल्स आप यहां पढ़ सकते हैं।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Asia Cup 2023

एशिया
कप
2023
(Asia
Cup
2023)
के
पाकिस्तान
से
श्रीलंका
(Sri
Lanka)
में
ट्रांसफर
होने
के
चांस
बनने
लगे
हैं
क्योंकि
एशियन
क्रिकेट
काउंसिल
(Asian
Cricket
Council)
इस
टूर्नामेंट
को
पाकिस्तान
की
जगह
श्रीलंका
कराने
के
लिए
तैयार
दिखाई
दे
रही
है।
बताया
जा
रहा
है
इसके
लिए
बांग्लादेश,
अफगानिस्तान
भारत
जैसे
क्रिकेट
बोर्डों
ने
श्रीलंका
में
टूर्नामेंट
कराने
का
समर्थन
किया
है।


पाकिस्तान
के
हाथ
से
गया
मामला-

अब
ये
मामला
काफी
दिलचस्प
हो
गया
है
क्योंकि
पीसीबी
(PCB)
चीफ
नजम
सेठी
(Najam
Sethi)
ने
मंगलवार
को
दुबई
में
एशियन
क्रिकेट
काउंसिल
के
प्रतिनिधियों
से
बातचीत
की
और
एशिया
कप
के
पाकिस्तान
से
ट्रांसफर
करने
के
फैसले
का
विरोध
भी
किया।


पाक
का
जिद्दी
रुख-

रिपोर्ट
के
मुताबिक
नजम
सेठी
पहले
तो
पाकिस्तान
में
ही
एशिया
कप
कराने
के
पक्ष
में
थे
लेकिन
अगर
टूर्नामेंट
पाकिस्तान
में
नहीं
होता
तो
फिर
यूएई
के
लिए
भी
सहमत
थे।
लेकिन
पाकिस्तान
फिलहाल
यूएई
की
जगह
श्रीलंका
में
टूर्नामेंट
कराने
के
फैसले
पर
अपनी
सहमति
देता
हुआ
दिखाई
नहीं
दे
रहा
है।


श्रीलंका
में
कराने
का
कारण-

बताया
जा
रहा
है
कि
पाकिस्तान
क्रिकेट
टीम
इस
टूर्नामेंट
का
बहिष्कार
कर
सकती
है।
एसीसी
ने
एशिया
कप
2023
को
संयुक्त
अरब
अमीरात
में
ना
कराने
के
पीछे
वहां
सितंबर
में
होने
वाली
भयंकर
गर्मी
को
कारण
बताया
है।
टीमें
इतनी
तेज
गर्मी
में
अपने
खिलाड़ियों
को
यूएई
में
नहीं
डालना
चाहती।


बड़ा
सवाल:
क्या
पाक
वर्ल्ड
कप
में
आएगा?

एक
महीने
बाद
ही
विश्व
कप
होना
है
वनडे
वर्ल्ड
कप
होना
है
जो
भारत
में
होगा।
ऐसे
में
श्रीलंका
क्रिकेट
बोर्ड
ने
एशिया
कप
को
अपने
देश
में
कराने
का
ऑफर
दिया
जो
पाकिस्तान
की
समझ
से
परे
दिखाई
दे
रहा
है।
इसके
बावजूद
इस
बात
की
संभावनाएं
कम
ही
है
कि
पाकिस्तान
क्रिकेट
टीम
वनडे
वर्ल्ड
कप
के
लिए
भारत
नहीं
आएगी।

भले
ही
पाकिस्तान
एक
बार
श्रीलंका
में
होने
वाले
एशिया
कप
2023
का
बायकॉट
कर
सकता
है
लेकिन
उनके
विदेश
मंत्री
बिलावल
भुट्टो
जरदारी
ने
गोवा
में
शंघाई
कोऑपरेशन
ऑर्गेनाइजेशन
की
मीटिंग
के
दौरान
संकेत
दिए
थे
कि
खेल
को
राजनीति
से
दूर
रखना
चाहिए।

शायद
पाकिस्तान
क्रिकेट
का
भारत
में
इस
साल
अक्टूबर
में
होने
जा
रहे
वनडे
वर्ल्ड
कप
को
लेकर
रुख
थोड़ा
नरम
हुआ
है
और
वे
यह
टूर्नामेंट
खेलने
के
लिए
भारत

सकते
हैं।
हालांकि
पाकिस्तान
इस
टूर्नामेंट
को
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
नहीं
खेलना
चाहता
है।
रिपोर्ट
के
मुताबिक
पाक
क्रिकेट
टीम
चेन्नई
और
कोलकाता
में
अपनी
मैच
कराना
चाहती
है।

Asia Cup 2023 के लिए अगले 48 घंटे हैं बहुत अहम, टूर्नामेंट के भाग्य का फैसला करने PCB चीफ पहुंचे दुबAsia
Cup
2023
के
लिए
अगले
48
घंटे
हैं
बहुत
अहम,
टूर्नामेंट
के
भाग्य
का
फैसला
करने
PCB
चीफ
पहुंचे
दुब


एशिया
कप
2023
प्रोग्राम,
शेड्यूल,
टीम,
फॉर्मेट,
जगह


एशिया
कप
2023
वेन्यू-
श्रीलंका?

इस
महीने
के
अंत
तक
यह
स्पष्ट
हो
जाएगा
कि
एशिया
कप
में
श्रीलंका
होने
जा
रहा
है
या
नहीं।
साथ
ही
ये
प्रतियोगिता
कब
होने
जा
रहा
है।
शुरुआती
रुख
पूरी
तरह
श्रीलंका
के
पक्ष
में
दिखाई
दे
रहे
हैं।
इतना
तय
है
कि
टूर्नामेंट
पाकिस्तान
में
नहीं
होगा।
देखना
होगा
पाकिस्तान
की
यूएई
में
एशिया
कप
कराने
की
जिद
आगे
क्या
गुल
खिलाती
है।
फिलहाल
श्रीलंका
को
ही
इसका
होस्ट
मानकर
चला
जा
रहा
है।


एशिया
कप
2023
का
फॉर्मेट
क्या
होगा-

एशिया
कप
2023
वर्ल्ड
कप
को
फॉलो
करता
है
इसलिए
यह
50
ओवर
के
फॉर्मेट
में
खेला
जाएगा।
पिछले
साल
टी20
वर्ल्ड
कप
से
पहले
ये
प्रतियोगिता
टी20
फॉर्मेट
में
खेली
गई
थी।


एशिया
कप
2023
में
कितनी
टीमें
भाग
लेंगी-

एशिया
कप
में
कुल
6
टीमें
भाग
लेंगी,
बशर्ते
पाकिस्तान
इसका
बायकॉट
नहीं
करे।
पाकिस्तान
के
अलावा
भारत,
श्रीलंका,
बांग्लादेश,
अफगानिस्तान
और
नेपाल
शामिल
है।
नेपाल
हाल
ही
में
एसीसी
प्रीमीयर
कप
का
विजेता
बनने
के
बाद
एशिया
कप
2030
के
लिए
क्वालीफाई
कर
चुका
है।


एशिया
कप
में
टीमों
के
मैच-

6
टीमों
को
दो
ग्रुप
में
बांटी
जाएगा।
एक
ग्रुप
में
3
टीमें
होंगी।
प्रत्येक
टीम
राउंड
वन
में
अपने
ग्रुप
की
बाकी
टीमों
से
एक-एक
मैच
खेलेगी।
प्रत्येक
ग्रुप
की
दो
टॉप
टीमें
सुपर-4
स्टेज
के
लिए
क्वालीफाई
कर
जाएंगी।
जहां
सभी
टीमें
एक
दूसरे
से
मुकाबला
करेंगी।
फिर
टॉप
की
दो
टीमें
फाइनल
के
लिए
पहुंच
जाएंगी
इस
तरह
से
आपको
एशिया
कप
में
13
मैच
देखने
के
लिए
मिलेंगे।


एशिया
कप
2023
का
शेड्यूल
कब
आएगा-

एशिया
कप
का
शेड्यूल
भारत-पाकिस्तान
और
एशियन
क्रिकेट
काउंसिल
के
बीच
बनी
सहमति-असहमति
के
बीच
झूल
रहा
है।
लेकिन
इस
महीने
के
अंत
तक
जगह
के
बारे
में
फैसला
लेने
की
उम्मीद
है।

Recommended
Video

Asia
Cup
2023:
Pak
को
फिर
लगा
करारा
झटका,
Jay
Shah
नहीं
होने
देंगे
Pak
में
Asia
Cup
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Asia Cup 2023 might shift in Sri Lanka: Here is all impasse, development, teams, schedule and all details of tournament


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!