Burning of 41 feet tall Ravana in Vidisha today | विदिशा में आज 41 फीट के रावण का दहन: आतिशबाजी के साथ होगी पर अच्छाई की जीत; हजारों दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद – Vidisha News

विदिशा में आयोजित रामलीला में आज गुरुवार को रावण वध की लीला का मंचन होगा। दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में श्रीराम की लाल वेशभूषा धारी सेना और रावण की काली वेशभूषा धारी सेना के बीच युद्ध का दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा।
.
कल बुधवार को नारांतक वध की लीला का मंचन हुआ, जिसमें नारांतक और सुग्रीव पुत्र दधिवल के बीच घमासान युद्ध देखने को मिला। दोनों योद्धाओं ने गुरु शुक्राचार्य से अस्त्र-शस्त्र विद्या सीखी थी। वरदानी नारांतक को श्रीराम और हनुमान जी भी परास्त नहीं कर पाए, अंततः श्रीराम के आशीर्वाद से दधिवल ने नारांतक का वध किया।
आज के मुख्य आयोजन में हर-हर महादेव और जय लंकेश के जयकारों के बीच सेना युद्ध और माया दर्शन का मंचन होगा। इसके बाद श्रीराम-रावण का भीषण युद्ध होगा। कार्यक्रम का समापन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में 41 फीट ऊंचे रावण के पुतले के दहन से होगा।
भगवान श्रीराम द्वारा अग्निबाण का संधान किया जाएगा, जिससे रावण के पुतले का नाभिचक्र चलेगा और मुंह व आंखों से ज्वाला निकलेगी। इस दौरान आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा, जिसे देखने के लिए हजारों दर्शकों के जुटने की उम्मीद है।
तस्वीरों देखें रामलीला की झलकियां…



Source link