देश/विदेश

किम जोंग उन की बेटी ने पहनी बेहद महंगी जैकेट, मीडिया का खींचा ध्यान, कीमत कर रही हैरान

हाइलाइट्स

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बेटी ने पहनी दो लाख रूपए की जैकेट
अमेरिका में इस जैकेट की कीमत करीब 2,800 डॉलर है
किम की बेटी की उच्च कीमत की जैकेट एक चर्चा का विषय बन गई है

प्योंगयांग. उत्तर कोरिया में जहां लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं तो वहीं तानाशाह की बेटी बेहद महंगी जैकेट पहने नजर आ रही है. द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बेटी ने 16 मार्च को एक मिसाइल लॉन्च के समय लगभग ₹2 लाख (£1,950) मूल्य की एक क्रिश्चियन डिओर मखमली हुडी पहनी थी. जू एई की पैटर्न वाली जैकेट प्योंगयांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ह्वासोंग-17 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के लॉन्च को देखते हुए सुर्खियों में छा गई.

लेकिन दक्षिण कोरियाई समाचार आउटलेट द चोसन इल्बो ने इस बात पर संदेह जताया कि तानाशाह की बेटी द्वारा पहनी गई जैकेट असली है या नकली. अगर यह असली डिओर है, तो ‘जू-ए’ की एक जैकेट की कीमत उत्तर कोरिया में प्रति व्यक्ति आय से अधिक है. डिओर यूके की वेबसाइट पर इसकी कीमत £ 1,300 है. अमेरिका में इस जैकेट की कीमत करीब 2,800 डॉलर है.

‘जू-ए’ का लुक उनकी मां री सोल जू से मिलता-जुलता प्रतीत होता है, क्योंकि उन्हें डिओर और Chanel जैसे डिजाइनर ब्रांड के पर्स ले जाते भी देखा गया था. किम की बेटी की उच्च कीमत की जैकेट एक चर्चा का विषय बन गई है. यह उन परिस्थितियों के विपरीत है जो आम उत्तर कोरियाई नागरिक वर्तमान में अकाल के बीच झेल रहे हैं. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों की सैटेलाइट इमेजरी से पता चलता है कि उत्तर कोरिया ने 2021 की तुलना में 2022 में 180,000 टन कम भोजन का उत्पादन किया.

Tags: Kim Jong Un, North Korea, South korea


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!