19 गोल्फ कोर्स, अकूत संपत्तियां, विमानों और लक्जरी कारों का बेड़ा, जानिये कितने धनी हैं टैरिफ किंग डोनाल्ड ट्रम्प

Agency:News18Hindi
Last Updated:
ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं और ट्रम्प की संपत्ति में साल 2017 से साल 2025 के बीच काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. आइये जानते हैं कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति के पास कितनी संप…और पढ़ें
कितने धनी हैं ट्रंप
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप के पास 19 गोल्फ कोर्स हैं
- ट्रंप की संपत्ति 6.6 से 7.7 बिलियन डॉलर के बीच है
- ट्रंप का रियल एस्टेट साम्राज्य बहुत बड़ा है
Donald Trump’s net worth: 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ली और अब वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार ये पद संभाल रहे हैं. इससे पहले वे साल 2017 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे और साल 2021 तक वो राष्ट्रपति पद पर रहे. ट्रंप मूल रूप में से एक बिजनेसमैन हैं और साल 2017 के बाद से उनकी संपत्ति में बहुत उतार-चढ़ाव देखा गया है.जब उन्होंने 2016 में राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी, तो फोर्ब्स ने अनुमान लगाया था कि उनकी कुल संपत्ति लगभग 4.5 बिलियन डॉलर होगी.
क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कितने अमीर हैं और उनके पास अब कितनी संपत्तियां हैं. आइये आपको डिटेल में बताते हैं:
यह भी पढ़ें : यूपी के 2 स्टूडेंट्स ने बनाई महिलाओं के लिए स्पेशल सैंडल, हर मुसीबत में आएगी काम
ट्रंप के पास कितनी है संपत्ति
ट्रम्प किसी रईस से कम नहीं हैं. उनके पास 19 गोल्फ कोर्स हैं और उन्हें रियल एस्टेट का बादशाह माना जाता है. डोनाल्ड ट्रंप के पास गोल्फ कोर्स और रियल एस्टेट में निवेश का एक बड़ा साम्राज्य है. साल 2016 में ट्रंप की कुल संपत्ति करीब 4.5 बिलियन डॉलर थी. लेकिन, राष्ट्रपति बनने के बाद साल 2020 में यह घटकर 2.1 बिलियन डॉलर रह गई. इसके बाद साल 2022 में उनकी संपत्ति बढ़कर 3 बिलियन डॉलर हो गई. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2024 में उनकी कुल संपत्ति 7.7 बिलियन डॉलर (करीब 64,855 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है. फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 6.6 बिलियन डॉलर (करीब 55,590 करोड़ रुपये) से ज्यादा है. ट्रंप की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप से आता है.
गोल्फ कोर्स, रियर एस्टेट और ट्रम्प टॉवर
डोनाल्ड ट्रम्प के पास सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में कुल 19 गोल्फ कोर्स हैं. इनमें से अधिकांश कोर्स अमेरिका, स्कॉटलैंड और आयरलैंड में हैं. ट्रम्प का रियल एस्टेट साम्राज्य उनके बिजनेस का आधार रहा है. मूल रूप से ट्रंप एक रियल एस्टेट बिजनेस मैन हैं. ट्रंप का ये पारिवारिक बिजनेस है. लेकिन साल 1990 के दशक में कई बार उनका बिजनेस दिवालिया हो गया. इसके बाद उन्होंने कई साइड वेंचर शुरू किए. साल 2004 से 2015 तक, उन्होंने रियलिटी टेलीविजन सीरीज द अप्रेंटिस की मेजबानी की और उसे को-प्रोड्यूस किया. ट्रंप के पास न्यूयॉर्क शहर में फिफ्थ एवेन्यू पर ट्रम्प टावर है, जो उनकी ऑर्गनाइजेशन का मुख्यालय है. इसमें आलीशान अपार्टमेंट, ऑफिस स्पेस और एक आलीशान शॉपिंग भी मॉल है.
लग्जरी होटल और रेसिडेंशियल प्रोपर्टी
ट्रम्प के पास दुनियाभर में इंटरनेशनल होटल और रेसिडेंशियल अपार्टमेंट हैं. खासतौर से उनकी फ्लोरिडा में मार-ए-लागो एस्टेट, सबसे चर्चित प्रोपर्टी में से एक है. ट्रंप यहीं रहते हैं. ट्रम्प के पास न्यूयॉर्क, शिकागो और लास वेगास जैसे शहरों में बड़ी व्यावसायिक इमारतें हैं. उनके पास बोइंग 757 सहित निजी जेट हैं. इन संपत्तियों और व्यवसायों की मदद से ट्रम्प की कुल संपत्ति 6.6 से 7.7 बिलियन डॉलर के बीच होने का अनुमान है.
New Delhi,Delhi
January 25, 2025, 21:34 IST
Source link