मध्यप्रदेश

State level leather ball cricket begins in Raisen | रायसेन में राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज: 16 जिलों की टीमें टूर्नामेंट खेलेंगी, RNTU भोपाल ने जीता पहला मैच – Raisen News

रायसेन स्टेडियम में पांचवीं राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को हो चुकी है। भोपाल, रायसेन, विदिशा, सागर, होशंगाबाद सहित 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजहर क़ुरैशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता का पांचवां

.

एसपी पंकज पांडे ने कहा कि क्रिकेट का देश में विशेष स्थान है और रायसेन में लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय कदम है। क्रिकेट संघ अध्यक्ष मुदित शेजवार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं और प्रदेश के बड़े क्रिकेटरों का यहां खेलना जिले के क्रिकेट को प्रोत्साहित करेगा।

RNTU भोपाल ने जीता पहला मैच RNTU भोपाल और कनारा विदिशा के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में RNTU भोपाल ने जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RNTU भोपाल ने 20 ओवर में 174 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया अंतरराष्ट्रीय टीम के सदस्य अयान खान ने 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली।

जवाब में कनारा विदिशा की टीम 119 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिससे RNTU भोपाल ने 55 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। अयान खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजहर कुरैशी ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।

साइबर अपराध से बचाव की सलाह दी कार्यक्रम में साइबर अपराध से बचाव और ठगी रोकने के लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया गया। एसपी पांडे ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी। इस अवसर पर एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, कोतवाली टीआई चौरसिया के अलावा नगर पालिका पार्षद कैलाश ठाकुर, दीपक, राहुल परमार, नितिन मालवीय सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान ली गई तस्वीरें…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!