डांट-फटकार से नाराज होकर कुल्हाड़ी से किया हमला | Angered by reprimand, attacked with an ax

कटनी29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के मवई गांव में हुई एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पिता के डांटने से नाराज बेटी ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि 21 मार्च को मवई गांव के सरपंच आशीष परौहा ने सूचना दी थी कि गांव में रहने वाले रामवरन उर्फ रम्मू तिवारी मृत अवस्था में अपने घर पर पड़ा हुआ है। उसके चेहरे पर चोट के निशान है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रामवरन के चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है।
मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि रामवरन की बेटी वर्षा पांडेय जिद्दी व गुस्सैल है। पहले भी वह पिता व ससुराल वालों के साथ मारपीट की चुकी है। जिस पर रामवरन की बेटी पर संदेह हुआ। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में रामवरन की बेटी ने बताया कि पिता की डांट फटकार से दुखी होकर उसने कमरे में रखे कुल्हाड़ी से चेहरे पर हमला कर दिया।
कुल्हाड़ी के हमले से अत्याधिक खुन बह जाने के कारण उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने रामवरन की बेटी से कुल्हाड़ी और खून से रंगे कपड़े और गमछा जब्त किया है। पिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी बेटी वर्षा पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी विपिन सिंह, उपनिरीक्षक नीरज दुबे, राकेश पटेल, मंजू पटेल, एएसआई बीएमचैधरी, प्रधान आरक्षक तेजप्रताप सिंह की भूमिका रही है। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन, एसडीओपी मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में की गई।
Source link