Uma Bharti said- Check post scam can be a serious issue | उमा भारती बोलीं-चेक पोस्ट घोटाला गंभीर मसला हो सकता है: देखना है कि जांच एजेंसियां इसे यहीं खत्म करती हैं या असली अपराधियों को पकड़ती हैं – Bhopal News

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दो सहयोगी शरद जायसवाल, चेतन सिंह गौर को लोकायुक्त कोर्ट ने 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। ईडी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पूर्व सीएम उमा भारती ने अब असल आरोपियों को पकड़कर
.
पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा- चेक पोस्ट घोटाले के आरोपी पकड़े गए हैं। अगर जांच में कहीं यह साबित होता है कि इन्होंने अकेले ही यह घोटाले किए हैं तो फिर गहराई में जाने पर यह घोटाला एक गंभीर मसला हो सकता है।
जांच एजेंसियों के लिए परीक्षा की घड़ी उमा भारती ने लिखा- जांच एजेंसियां की दक्षता एवं निष्पक्षता पर लोगों को विश्वास है। अब उन जांच एजेंसियों के लिये यह परीक्षा की घड़ी है कि वह यह बात यहीं खत्म कर देते हैं या गहराई में जाकर असली महा अपराधियों को पकड़ कर, प्रमाण जुटा कर उन्हें कठोरतम दंड दिला लेते हैं।
नेता प्रतिपक्ष बोले- खोदा पहाड़ निकली चुहिया सौरभ शर्मा के मामले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा-सौरभ शर्मा मामले में लग रहा है कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। बड़े मगरमच्छ कहाँ गए ? जांच में इतनी चीजें सामने आईं उसपर संज्ञान क्यों नही लिया जा रहा है? क्या इसमें मंत्री इन्वॉल्व नहीं है ? इसकी जांच करनी चाहिए। सरकार इतने घोटाले कर रही है कि वो चाहती ही नहीं कि सदन में श्वेतपत्र और लोकायुक्त प्रतिवेदन चर्चा में आए।
Source link