देश/विदेश

Gwalior: कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराई जाएगी अग्निवीर की परीक्षा, ऐसे पकड़े जाएंगे ‘मुन्नाभाई’

विजय राठौड़

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अग्निवीरों की लिखित परीक्षा का आयोजन आर्मी स्कूल में किया जा रहा है. इसके लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. लगभग 2,400 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए जिला स्तर पर नगर प्रशासन के द्वारा रुकने के इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि, इससे पहले हुई परीक्षा में जबरदस्त हंगामा और बवाल हुआ था. इसमें सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार होने वाली अग्निवीर परीक्षा को पुलिसबल की निगरानी की करवाया जाएगा.

ग्वालियर (आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस) एआरओ डायरेक्टर ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा, लगभग 2,400 परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए परीक्षा केंद्र के आसपास ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. साथ ही सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी ताकि एक ही स्थान पर अधिक लोग एकत्रित न हो पाएं. आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की भी मदद ली जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना घटित हो सके.

आपके शहर से (ग्वालियर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

बायोमेट्रिक के जरिए की जाएगी परीक्षार्थियों की पहचान

एआरओ डायरेक्टर ने यह भी बताया कि अग्निवीर परीक्षा में शामिल होने के लिए ग्वालियर के अलावा सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर, शिवपुर आदि जिलों के लगभग 2,400 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षार्थी असली हैं या नकली, इसका पता करने के लिए परीक्षा केंद्र के गेट पर ही बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी. यहां उनकी पहचान बायोमेट्रिक के जरिए देखी जाएगी. पहचान सही होने पर ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार के गलत परीक्षार्थी को एग्जाम में शामिल होने से रोकना है.

Tags: Agniveer, Gwalior news, Mp news, Munnabhai Arrested


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!