Devotees gathered at the ancient Manshapurna Shani temple of Indore | इंदौर के प्राचीन मंशापूर्ण शनि मंदिर पर उमड़े श्रद्धालु: कलियुग में शनि देव ही विकृतियों को दूर कर बना सकते हैं संस्कारवान समाज – Indore News

शनिदेव सज्जनों पर कृपा की वर्षा और दुर्जनों को उनकी क्रूरता का दंड देने वाले ऐसे देवता हैं, जो प्रत्येक कर्म को न्याय की तराजू में तौलते हैं। कलियुग में शनि देव ही विकृतियों को दूर कर एक संस्कारवान समाज की स्थापना कर सकते हैं। शनि न्याय के देवता हैं।
.
ये विचार हैं अतिथि संतों के, जो उन्होंने गुरुवार को यंग इंडिया क्लब के तत्वावधान में जिंसी चौराहा स्थित प्राचीन मंशापूर्ण शनि मंदिर पर आयोजित तीन दिवसीय शनि जयंती महोत्सव के मुख्य प्रसंग पर महाआरती एवं सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किए। मंदिर पर सुबह से शाम तक शनि जयंती के उपलक्ष्य में पूजा-अर्चना, शृंगार, वट पूजा, यज्ञ हवन सहित विभिन्न अनुष्ठानों में दो हजार से अधिक भक्तों ने शामिल होकर शनि देव की प्रसन्नता के लिए प्रार्थना की और उनसे समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की गुहार की।
शनिदेव को लगाया गया छप्पन भोग।
अनेक संत-विद्वानों ने महाआरती में भाग लिया
क्लब के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, सतीश सेन एवं विनोद व्होरा ने बताया कि संध्या को हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज, पं. पवनदास शर्मा, दाड़कीवाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध पीपलखूंटा आश्रम के महंत दयारामदास महाराज, अखंडधाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, संत राजाराम, वीरेश्वर हनुमान मंदिर के महंत देवकीनंदनदास, अरण्य धाम स्कीम 78 के महंत श्रीराम महाराज फलाहारी बाबा, कबीरपंथी मंदिर जिंसी हाट के महंत नानक साहब सहित अनेक संत-विद्वानों ने महाआरती में भाग लिया। क्लब की ओर से सभी संतों का सम्मान किया गया। इस दौरान बार-बार शनिदेव के जयघोष से आसमान गूंजता रहा।

समारोह में शामिल संत एवं प्रबुद्धजन।
ये वरिष्ठजन थे मौजूद
कार्यक्रम में लोकप्रिय कवि पं. सत्यनारायण सत्तन, अर्चना जायसवाल, तपेंद्र सुगंधी, मनोज गोपाले, दिनेश अग्रवाल, यशवंत गायकवाड, डॉ. निर्मल महाजन, राजेश शर्मा एवं क्लब से जुड़े अनेक वरिष्ठजन भी उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, महानगर अग्रवाल समाज के राजेश कुंजीलाल गोयल, श्रद्धा सुमन सेवा समिति के मोहनलाल सोनी, राजेन्द्र गर्ग, विपीन गंगवाल, बलराम अग्रवाल, महिला मंडल की ओर से मंजुलता अग्रवाल, संगीता खरे, जूली मोदी, मोना बंसल, लता अग्रवाल आदि ने संतों, महंतों का स्वागत किया। संचालन सतीश सेन ने किया। मोहित अग्रवाल ने आभार माना । इस अवसर पर क्लब द्वारा प्रकाशित शनि पीड़ा कष्ट निवारण पुस्तिका का एक हजार से अधिक भक्तों को निःशुल्क वितरण भी किया गया।
Source link