मध्यप्रदेश

Regular checkups are recommended to prevent cancer | कैंसर से बचने के लिए नियमित जांच की सलाह: रायसेन में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता अभियान; 4 मार्च तक होंगी एक्टिविटीज – Raisen News

रायसेन जिला अस्पताल में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

रायसेन जिला अस्पताल में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस साल कैंसर सुधार के लिए ‘सबका साथ, सबका स्वास्थ्य’ थीम के तहत 4 फरवरी से 4 मार्च तक जिले भर में कई जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

.

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीत अतुलकर ने बताया कि समय पर कैंसर की स्क्रीनिंग से इस गंभीर बीमारी को शुरुआती स्तर पर ही रोका जा सकता है। वहीं, जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्सना भीमटे के अनुसार, अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग के लिए आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं और महिलाओं को नियमित जांच के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

सबका साथ, सबका स्वास्थ्य’ के तहत जिले भर में कई जागरूकता गतिविधियां आयोजित होगी।

कैंसर स्क्रीनिंग के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उप-स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों को स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और बच्चेदानी के कैंसर की जांच के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया है। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष विभोर के नेतृत्व में मुंह के कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!