Seven day Rudraksha festival from February 25 at Kubereshwar | कुबेरेश्वर में 25 फरवरी से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव: आधे घंटे में 70 हजार लोगों का भोजन बनेगा, एक हजार सेवादार संभालेंगे व्यवस्था – Sehore News

सीहोर स्थित चितवलिया हेमा के निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 25 फरवरी से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए एक महीने पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। विठलेश सेवा समिति इस आयोजन को भव्य रूप देने में ज
.
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से समिति ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। कुबेरेश्वरधाम में स्थापित आधुनिक रसोई में ऐसी मशीनें लगाई गई हैं, जो मात्र 30 मिनट में 70 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार कर सकती हैं। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए एक हजार से अधिक सेवादारों को तैनात किया गया है, जो भोजन, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं को संभालेंगे।
निशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी
इस साल के महोत्सव में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की समितियों को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। रेलवे स्टेशन से धाम तक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। समिति के समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा और नगर इकाई के सदस्यों की उपस्थिति में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसका संचालन सुरेश साबू ने किया। इन व्यवस्थाओं से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
विठलेश सेवा समिति के बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।
Source link