मध्यप्रदेश
A thief was caught stealing a bell from a temple in Shivpuri | शिवपुरी में मंदिर से घंटा चोरी करते पकड़ाया चोर: ग्रामीणों ने कर दी पिटाई; सुरक्षा बढ़ाने की मांग की – Shivpuri News

कुसुअन निवासी अभिषेक जाटव चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ाया।
शिवपुरी में इंदार थाना क्षेत्र के पीरोंठ गांव में सोमवार शाम को कुकरेटा बाबा मंदिर से एक व्यक्ति घंटा चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। चोर की पहचान कुसुअन निवासी अभिषेक जाटव के रूप में हुई है।
.
घटना के समय एक चरवाहे ने चोर को मंदिर से घंटा चुराते देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीरोंठ बस स्टैंड तक चोर का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। मंदिर की पवित्रता भंग करने से नाराज ग्रामीणों ने चोर की पिटाई कर दी।
मंदिर के पुजारी रामराजा यादव की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
Source link