Nine fake candidates caught in BSF Tekanpur | BSF टेकनपुर में पकड़ाए नौ फर्जी अभ्यर्थी, केस दर्ज: छत्तीसगढ़ के सॉल्वर बैठाकर पास की थी परीक्षा, बायोमैट्रिक जांच में हुआ खुलासा – Gwalior News

ग्वालियर के पास टेकनपुर में स्थित BSF ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे नौ फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। दस्तावेजों व बायोमैट्रिक जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। SSC (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) द्वारा केंद्रीय अर्द्ध-सैनिक बलों में आरक्षक भर्ती के लिए आयोजित कराई
.
जब यह अभ्यर्थी 21 से 25 जनवरी के बीच बीएसएफ की टेकनपुर स्थित अकादमी में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे तो दस्तावेज और बायोमैट्रिक जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। जिसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने बिलौआ थाना पुलिस को सूचना दी। टेकनपुर अकादमी के सहायक प्रशिक्षण केंद्र निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह की शिकायत पर रात 11 बजे फर्जीवाड़े का मामला दर्ज हो गया है। आज कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस आरोपियों का रिमांड मांगेगी।
ऐसे पकड़ा गया फर्जीवाड़ा पकड़े गए अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बीएसएफ के अफसरों को बताया है कि बीएसएफ में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था। ऑनलाइन परीक्षा गत वर्ष हुई। अभ्यर्थियों का संपर्क एक दलाल के जरिए परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाली गैंग से हुआ। आधा पैसा पहले और आधा पैसा परीक्षा पास होने के बाद देने की डील कर गैंग ने छत्तीसगढ़ के सॉल्वर बैठाने की व्यवस्था कराई। इसमें साल्वरों ने अपने ही नाम से आवेदन किए। आवेदन और परीक्षा के समय इन्हीं के बायोमैट्रिक लिए गए। परीक्षा पास होने के बाद 21 से 25 जनवरी के बीच दस्तावेज, बायोमैट्रिक परीक्षण हुआ। इसमें यह लोग ज्वाइनिंग लेने पहुंच गए। इसके बाद दस्तावेज और बायोमैट्रिक परीक्षण में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है।
सभी सॉल्वर छत्तीसगढ़ के सभी सॉल्वर छत्तीसगढ़ के हैं। एक ही नाम (संदीप) के दो अभ्यर्थी और एक सॉल्वर भी हैं, पर इन सभी के एड्रेस अलग-अलग हैं। छत्तीसगढ़ का पता दस्तावेजों साफ साफ लिखा है। पुलिस को आशंका है कि यह सभी सॉल्वर एक ही गैंग के हो सकते हैं। इतना ही नहीं इसकी भी पूरी संभावना है कि परीक्षा देते समय लिखाए गए एड्रेस भी फर्जी हो सकते हैं, जिससे यह गैंग पुलिस की पकड़ में न आ सके।
अभ्यर्थी और सॉल्वर जो पकड़े गए
मूल अभ्यर्थी का नाम | इन नामों से बैठे सॉल्वर |
पवन गुर्जर, निवासी-फतेहाबाद, आगरा | संदीप कुमार, निवासी रविदास नगर, छत्तीसगढ़ |
संदीप कुमार अलीगढ़ | संदीप पुत्र सीताराम, निवासी नया थाना, छत्तीसगढ़ |
संदीप सिंह नि.सावलियापुरा, धौलपुर | योगेश कुमार, निवासी राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ |
दलवीर सिंह, निवासी-फतेहाबाद, आगरा | देवेश पाल, निवासी बलोड छग |
रामदास सिंह, निवासी- मुरैना | संजीत कुमार, निवासी डोंगरगढ़, छग |
अजय राजावत, निवासी- गणेशपुरा, मुरैना | संजीत कुमार राजनांदगांव छत्तीसगढ़ |
आकाश सिंह, निवासी- फैजाबाद | उत्तम पटेल, निवासी-डोंगरगढ़, छग |
अनिल कुमार सिंह, निवासी- अंबाह, मुरैना | अरुण सिंह, निवासी-बिलासपुर, छग |
छोटू सिंह गुर्जर, निवासी- धौलपुर | शिवप्रकाश, निवासी-डोंगरगढ़, छग |
पुलिस का कहना-पूछताछ में खुलेगा पूरा रैकेट इस मामले में बिलौआ थाना प्रभारी इला टंडन का कहना है कि मामला दर्ज हो गया है। मंगलवार को इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। और रिमांड मांगा जाएगा पूछताछ के बाद ही आगे की जानकारी मिल सकेगी।
Source link