मध्यप्रदेश

Tax evasion of Rs 64 crores detected in ten days | 10 दिन में 64 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा: पीआरए ग्रुप पर 37 करोड़, एमपी के 4 कारोबारियों पर 27 करोड़ की गड़बड़ी पकड़ी – Bhopal News


आयकर विभाग मध्यप्रदेश-छग की टीम ने छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र में रोड कंस्ट्रक्शन और सिविल वर्क करने वाले पीआरए ग्रुप पर 37 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी निकाली है। इस ग्रुप के खिलाफ रायपुर और अन्य ठिकानों पर पिछले दिनों छापेमारी की गई थी। ग्रुप

.

आयकर विभाग इन दिनों मार्च के वार्षिक टारगेट हासिल करने एमपी व छत्तीसगढ़ में छापेमारी कर रहा है। इसी कड़ी में पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर व रायगढ़ में पीआरए ग्रुप के यहां की गई छापेमारी और सर्चिंग में 37 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।

बताया गया कि इस ग्रुप के खिलाफ जीएसटी, आईटी रिटर्न में व्यापक गड़बड़ी किए जाने और बोगस परचेजिंग के मामले में आयकर अफसरों की टीम ने कार्रवाई की है। साल 2016 में भी पीआरए ग्रुप पर छापेमारी की गई थी। तब पीआरए समूह ने 57 करोड़ रुपए सरेंडर किए थे। जांच में प्रहलाद राय अग्रवाल के दफ्तर से एक डायरी बरामद हुई थी, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा अफसरों को रिश्वत देने का खुलासा हुआ था। अफसरों के नाम का वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। डायरी में जिन अफसरों के नाम मिले थे, उनका केस एसीबी को भेजा गया था। 10 दिन के अंतराल में विभाग एमपी और छत्तीसगढ़ में 64 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ चुका है।

एमपी में 4 कारोबारियों के यहां 27 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

भोपाल आयकर विभाग की टीम ने नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में देवीलाल श्यामसुंदर सोनी की ज्वैलर्स शॉप पर छापेमारी के बाद करीब 15 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। यह टैक्स चोरी सोने, चांदी, डायमंड की बिक्री और अन्य दस्तावेजों की पड़ताल के बाद सामने आई है।

पिपरिया में ही आयकर विभाग भोपाल की टीम ने मंगलम फूड प्रोडक्ट्स और जय ट्रेडिंग के यहां भी छापेमारी कर करीब 5 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई थी। इसके अलावा मुरैना में तेल कारोबारी के छापे में सात करोड़ की टैक्स चोरी निकली थी। इस जांच के दौरान सबसे खास बात यह रही थी कि सुनसान इलाके में मौजूद ऑयल फैक्ट्री में जांच के बीच मधुमक्खियों के छत्ते से छेड़छाड़ होने के चलते कई आयकर अधिकारी घायल भी हुए थे। इस कारोबारी के यहां से आयकर विभाग ने सात करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!