मध्यप्रदेश
Traders and people troubled by pressure horn in Rewa, | रीवा में प्रेशर हॉर्न से परेशान व्यापारी: लोगों ने कहा- यातायात पुलिस सुस्त पड़ी है ; मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की उड़ाई जा रहीं धज्जियां – Rewa News
रीवाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

रीवा में बसों के तेज प्रेशर हॉर्न से परेशान होकर व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है। जहां रविवार को व्यापारियों ने बसों के बेलगाम प्रेशर हॉर्न पर लगाम लगाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि तेज प्रेशर हॉर्न की वजह से बीपी के मरीज लगातार बढ़ते जा रहें हैं। पुराने बस स्टैंड से लेकर नए बस स्टैंड और पीटीएस चौराहे के बीच दर्जन भर नर्सिंग होम और स्कूल संचालित हैं। बावजूद इसके हॉर्न की आवाज इतनी तेज रहती है कि कान के पर्दे फट जाएं। जो लोग हार्ट के पेशेंट है उन्हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा भी बना रहता है। वहीं यातायात पुलिस सुस्त पड़ी हुई है।

अंकित को 24 साल की उम्र में हुई सिरदर्द और माइग्रेन की बीमारी
पुराने बस स्टैंड में आकाश मोबाइल दुकान संचालित करने वाले
Source link