Mp News:नीमच के शोरूम से दो लग्जरी कार चोरी का चार दिन में खुलासा, पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार – Three Miscreants Arrested Including Two Luxury Cars Stolen From Neemuch Showroom

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
नीमच शहर के महू रोड स्थित चार पहिया वाहन शोरूम को निशाना बनाकर बदमाश पांच दिन पहले दो लग्जरी कार ले भागे थे। सिटी पुलिस ने चार दिन में वारदात का खुलासा कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी की दो नई कारों सहित वारदात में उपयोग की कार भी बरामद की है।
महू रोड स्थित भगवति टोयोटा शोरूम पर 10 और 11 दिसंबर की रात बदमाश टोयोटा साईराईडर व टोयोटा ग्लेजा चोरी कर ले भागे थे। 11 दिसंबर को फरियादी शोरूम मैनेजर योगेश पिता रतनलाल यादव ने सूचना दी कि 11 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे वह तथा उनके साथी कर्मचारी शोरूम पर पहुंचे तो देखा शोरूम के पीछे का गेट का ताला और गेट टूटा हुआ है। शोरूम के आगे शटर को खोलकर देखा तो शोरूम में से 2 नई कार एक टोयटा हाईराइंडर सफेद रंग की तथा 01 टोयटा ग्लेंजा निले रंग की चोर हो गईं थीं।
थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पता चला कि बदमाशों ने घटना से पहले शोरूम की बिजली कनेक्शन काट दिए थे ताकि सीसीटीवी कैमरों में घटना कि रिकार्डिंग न हो सके। आरोपियों ने शोरूम का मुख्य दरवाजा नहीं तोड़ा, क्योंकि उक्त दरवाजा मुख्य मार्ग कि ओर है। इसलिए आरोपियों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर शोरूम से वाहन चोरी किए।
इनको किया गिरफ्तार
लोकेंद्र उर्फ बंटी (32) पिता रामसिंह पुष्कर जाति जाटव निवासी 63 इंदिरा नगर नागझिरी देवास रोड उज्जैन, अर्जुनसिंह (23) पिता सरदार सिंह यादव निवासी ग्राम सुरगी थाना बनापुरा जिला होशंगाबाद हा.मु. 63 इंदिरा नगर नागझिरी देवास रोड उज्जैन, बंटी (21) पिता मायाराम मालवीय निवासी ग्राम बालोदा थाना महिदपुर हा मु. गणेश नगर को गिरफ्तार किया। इनसे फरार आरोपी मुकेश वर्मा, रोहित एवं शेखर के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Source link