अजब गजब

Indo Farm Equipment IPO to Open Tomorrow GMP at Rs 80 check price band and lot size। ₹215 के शेयर पर मिल सकता है 80 रुपये मुनाफा, साल का आखिरी आईपीओ देगा मोटी कमाई का मौका

Last Updated:

Indo Farm Equipment IPO- ट्रैक्‍टर, क्रैन और कई तरह के कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी इंडो फॉर्म इक्विपमेंट का आईपीओ कल खुलेगा. ग्रे मार्केट में इंडो फॉर्म के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

इंडो फार्म ट्रैक्‍टर और कृषि उपकरण बनाती है.

नई दिल्ली. साल 2024 का आखिरी आईपीओ, इंडो फार्म इक्विपमेंट (Indo Farm Equipment IPO) कल यानी 31 दिसंबर को खुलेगा. अच्‍छी बात यह है कि साल के आखिरी पब्लिक इश्‍यू को लेकर ग्रे मार्केट से कमाई वाले संकेत ही मिल रहे हैं. इश्‍यू के अनलिस्‍टेड शेयर ग्रे मार्केट में 80 रुपये प्रीमियम (Indo Farm Equipment IPO GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं. ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और अन्य कृषि उपकरणों का निर्माण करने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ कल खुलेगा. आप इस आईपीओ के शेयरों के लिए 2 जनवरी, 2025 तक बोली लगा सकते हैं. आईपीओ का कुल साइज 260 करोड़ रुपये का है. इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया की तरफ से 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है.

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का प्राइस बैंड (Indo Farm Equipment Price Band) 204 रुपये से 215 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के एक लॉट में 69 शेयर होंगे. इस तरह इश्‍यू के अपर प्राइस बैंड 215 रुपये के हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,835 रुपये का निवेश इस आईपीओ में करना होगा. आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का मार्केट कैप 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा.

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार के इस लोहार ने 22 दिनों में कमा लिए 12 करोड़ रुपये, एकदम सही वक्त पर मारा हथौड़ा

35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व
इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), 35% रिटेल निवेशकों (RIIs), और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए रिजर्व है.

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ जीएमपी
इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ ग्रे मार्केट में जोरदार प्रदर्शन कर रहा है. सोमवार, 30 दिसंबर को इसका जीएमपी 80 रुपये चल रहा है. इसका मतलब है कि यह शेयर लिस्टिंग के दिन 295 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, जो ऊपरी प्राइस बैंड (215 रुपये) से 37.21% ज्यादा है.

कहां होगा पैसे का इस्‍तेमाल
इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ से प्राप्त होने वाली राशि का इस्‍तेमाल कंपनी की पिक एंड कैरी क्रेन निर्माण क्षमता के विस्तार, ऋण के भुगतान, कंपनी की सहायक कंपनी बरोटा फाइनेंस में निवेश के लिए एक नई समर्पित इकाई स्थापित करने के लिए करेगी. साथ ही भविष्य की कैपिटल जरूरतों के लिए फंड्स का इस्तेमाल किया जाएगा.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

साल का आखिरी IPO देगा जोरदार रिटर्न! विश्‍वास नहीं तो चेक करें GMP


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!