63rd day of ASI survey in Bhojshala | भोजशाला में एएसआई सर्वे का 63वां दिन: उत्तरी और दक्षिणी दिशा में मिला बेस, यज्ञशाला के समीप सामने आई दीवार की सफाई की – Dhar News

भाेजशाला में एएसआई सर्वे के 63वें दिन गुरुवार काे चिह्नित स्थानाें पर मिट्टी हटाने का काम चला। इस बीच उत्तरी व दक्षिणी हिस्से में उत्खनन के बाद टीम काे बेस मिलने से काम राेक दिया। वहीं यज्ञशाला के समीप मिट्टी हटाने के दाैरान अंदर की तरफ जाे दीवार साम
.
एएसआई के 12 सर्वेयर, 40 मजदूरों के साथ दाेनाें पक्षाें के लाेग सुबह 8 बजे अंदर पहुंचे। जहां टीम ने अलग-अलग हिस्साें में बंटते हुए अपने काम काे किया। एक टीम ने उत्तरी दिशा में मिट्टी हटाने का काम किया। जहां 9 फीट गहरी ट्रेंच के बाद डेढ़ फीट तक ओर खुदाई करने पर 11 फीट पर बैस मिला है।
इसी तरह दक्षिणी दिशा में 14 फीट गहरी ट्रेंच के बाद बेस मिलने पर काम काे वहीं राेक दिया। अंदर की तरफ यज्ञशाला के समीप थ्री लेयर में जाे दीवार सामने आई थी उसकी नींव तक पहुंचने के लिए एक टीम 19 दिनाें से लगी हाेकर मिट्टी हटा रही थी। हालांकि 17 फीट की गहराई के बाद पत्थर व चट्टाने आने से अंदर और उत्खनन की गुजाइंश नहीं है। इसके चलते समीप ही चिह्नित स्थान से टीम उसकी तह तक जाने के लिए मिट्टी हटा रही है। यहां टीम ने दीवार की सफाई की है।
Source link