अयोध्या में PM मोदी का मेगा रोड शो, थोड़ी देर में करेंगे रामलला के दर्शन, लेंगे प्रभु राम का आशीष – News18 हिंदी

अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. उन्होंने प्रभु श्री राम की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया. अयोध्या में 20 मई को मतदान होना है. इससे पहले उन्होंने इटावा में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
दरअसल, भाजपा ने राज्य के मुख्य विपक्षी दल के गढ़ों को निशाना बनाने की योजना बनाई है, खासकर उन गढ़ों को जहां से सपा के प्रथम परिवार के सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा नेताओं ने अपनी लगभग सभी रैलियों में यह मुद्दा उठाया है कि कैसे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार के पांच सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 19:06 IST
Source link