मध्यप्रदेश

कांग्रेस और आप ने प्रदर्शन कर घेरा एसपी कार्यालय, आरोपी पर जल्द कार्रवाई की मांग | Politics heated up after the shooting incident

सीधी जिले में पेशाब कांड के बाद सिंगरौली जिले में भी आदिवासी युवक पर गोली मारने की घटना से प्रदेश की सियासी राजनीति में भूचाल आ गया है। कांग्रेस, आप और अन्य राजनीति दल सत्ता दल पर हमलावर हो गए है। सिंगरौली में कांग्रेस और आप ने प्रदर्शन कर विधायक के बेटे आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।

क्या है घटनाक्रम

सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के पंजरेह स्थित बुढ़ी माई मंदिर के पास गुरुवार की शाम सिंगरौली BJP विधायक रामलल्लू वैश्य का बेटे विवेक वैश्य ने आदिवासी युवक सूर्यप्रकाश खैरवार पर गोली मारकर जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब खैरवार बस्ती में आरोपी विवेक वैश्य ने किसी बात को लेकर विवाद शुरू किया, बीच बचाव करने गये आदिवासी युवक सूर्यप्रकाश पर गोली दाग दी।

हमले में आदिवासी युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं कर पाई।

कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन

घटना के दूसरे दिन सिंगरौली की सियासत गर्म रही। आप और कांग्रेस ने मिलकर सरकार को घेरा। कांग्रेस सड़क पर उतरी। एसपी कार्यालय का घेराव कर अन्य अपराधियों की तरह विधायक पुत्र के आशियाने पर भी बुलडोजर चलाने की मांग की। वहीं आप की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सत्ता के नशे में चूर विधायक पुत्र को शासन-प्रशासन का संरक्षण मिल रहा है।

आरोपी इन घटनाओं को भी दे चुका है अंजाम

  • विधायक पुत्र विवेक वैश्य ने 22 जनवरी 2020 में मोरवा में भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे बंटी गर्ग के साथ मारपीट कर फायरिंग की थी। साथ ही वाहन में तोड़फोड़ की। विधायक पुत्र ने यह दबंगई जमीन हथियाने को लेकर की थी।
  • एमपी-यूपी बार्डर स्थित खनहना बैरियर के पास अवैध कोयले से लदे ट्रक पार कराने की बात पर आरोपी विवेक वैश्य ने वनकर्मियों के साथ मारपीट कर गोली चलाई थी। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। हालांकि दोनों मामलों में पुलिस की जांच चल रही है।

आरोपी की तलाश में तीन टीमें गठित

सिंगरौली अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि गोली चलाए जाने की घटना में आर्म्स व एससी/एसटी एक्ट की धारा बढ़ाई गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी के नेतृत्व में थाना प्रभारियों की तीन टीमें गठित की गई हैं।

आरोपी के घर पर चलाया जाए बुलडोजर

आप की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा विधायक का पुत्र गुंडागर्दी कर रहा है। सिंगरौली विधायक पुत्र ने कई बार गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया है। इसके बावजूद विधायक पुत्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही। विधायक पुत्र के मकान पर अब तक बुलडोजर चलवा देना चाहिए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरबिंद सिंह चंदेल ने कहा कि विधायक पुत्र की ओर से इस तरह की एक नहीं कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है, लेकिन हर बार पुलिस कार्रवाई में टालमटोल करती है। अपराधी कोई भी कार्रवाई समान होनी चाहिए। हम सब की ओर से मांग करते हैं कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर घर पर बुलडोजर चलाया जाए।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!