Jail guard taking bribe goes viral, VIDEO | जेल प्रहरी का रिश्वत लेते वायरल, VIDEO: बंदियों से मुलाकात कराने परिजन से लेता था पैसे, प्रबंधक ने जेल पहरी को किया निलंबित – Gwalior News

ग्वालियर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेल में बंदी से मुलाकात कराने के बदले युवक से पैसे लेता जेल पहरी सत्येंद्र हर्षाना
ग्वालियर की सेंट्रल जेल में मुलाकात करने आए बंदियों के परिजन से अवैध वसूली करते एक जेल पहरी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जेल में अपने बंदी से मिलने से पहले जेल परिसर के चेकिंग कक्ष में युवक से जेल पहरी पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है। पैसे देने वाले युवक के साथ आए एक अन्य युवक ने जेल पहरी को रिश्वत के पैसे लेते हुए वीडियो बना लिया था, जेल में बंदी से मुलाकात करने के बाद युवक ने जेल प्रहरी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जेल पहरी का वायरल वीडियो जैसे ही जेल प्रबंधन के संज्ञान में आया वैसे ही प्रबंधन ने जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया।
यह है पूरा मामला
Source link