IAS Success Story: UPSC में टॉप रैंक हासिल करने वाली आईएएस जागृति अवस्थी के परीक्षा टिप्स- जानें कैसे करें तैयारी

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Success Story: मध्य प्रदेश की रहने वाली IAS जागृति अवस्थी पहले इंजीनियर थी. उनका यूपी के मेरठ से खास नाता रहा है. वह भेल जैसी नामी कंपनी में नौकरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गई. वह 2020 में यूपीएसकी…और पढ़ें
आईएएस टॉपर ने बताया के बनाया जाता है आत्मविश्वास
हाइलाइट्स
- IAS जागृति अवस्थी ने UPSC में दूसरी रैंक हासिल की.
- इंजीनियरिंग के बाद भेल की नौकरी छोड़ UPSC की तैयारी की.
- दूसरे प्रयास में कड़ी मेहनत से सफलता पाई.
सोनभद्र: सीखाती रहती है दरिया, मंजिल की ओर बढ़ना, पर्वत हरपल सिखाता, इरादों पर अटल रहना, चांद-तारे हैं सिखाते, रौशन करना जहां, इससे बड़ी पाठशाला और धरती पर कहां, सीखाने की ये, प्राकृतिक अनूठी व्यवस्था है, संघर्ष तो जिंदगी का, एक अहम हिस्सा है. ऐसे ही कहानी UPSC में टॉप रैंक हासिल करने वाली IAS जागृति अवस्थी की है. आइये जानते हैं आत्मविश्वास और मानसिक तैयारी के उनके खास तरीके के बारे में..
IAS अधिकारी शब्द अपने नाम के आगे सुनना हर युवा का सपना होता है. एकाग्रता और लगन से पढ़ाई करने वाले छात्र इसके लिए पूरी तरह समर्पित रहते हैं. देश के कोने-कोने में लाखों युवा एक प्रतिष्ठित पद पाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. आप सभी ये जानते होंगे कि संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) की ओर से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा बहुत कठिन होती है.
जानें IAS जागृति की कहानी
इसमें सफल होने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. इस परीक्षा में सफल होने के लिए हर छात्र की अपनी अलग एक कहानी होती है, जो सभी को प्रेरित करती हैं. इनमें से एक कहानी है IAS जागृति अवस्थी की है. जानें उनकी कामयाबी की कहानी.
इंजीनियरिंग से बनीं आईएएस
जागृति अवस्थी मूल रूप से भोपाल मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ से भी इनका नाता है. इन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने सरकारी उपक्रम भेल में काम किया, लेकिन नौकरी के 2 साल बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गई. जागृति शुरू से मेधावी छात्रा रही थी. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद जनरल एप्टीट्यूडट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की परीक्षा दी थी.
दिल्ली के कोचिंग संस्थान में लिया था दाखिला
इस परीक्षा में उन्होंने सफलता हासिल करते हुए भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (भेल) में नौकरी की. फिर उन्होंने अच्छे पैकेज की नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी में जुट गई. उनके मन में IAS बनने का सपना पल रहा था. जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया, लेकिन साल 2020 में कोविड-19 महामारी आने के बाद उन्हें भोपाल लौटना पड़ा.
पहले प्रयास में हुई थी फेल
उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से पढाई शुरू की. जागृति पहले प्रयास में फेल हो गई थी. जागृति अवस्थी ने अपने दूसरे प्रयास में कड़ी मेहनत की. इस बार उन्होंने पहले के मुकाबले अधिक मेहनत की और रिविजन पर भी जोर दिया. ऐसे में उन्होंने दूसरे प्रयास में न सिर्फ परीक्षा को पास किया, बल्कि दूसरी रैंक के साथ वह आईएएस टॉपर भी बन गई.
Sonbhadra,Uttar Pradesh
January 27, 2025, 08:05 IST
Source link