देश/विदेश

सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर तो डेढ़ शाणा निकला, गुपचुप कर गया ऐसा कांड, जज भी बोले- AUS से पकड़कर भारत लाओ – Sidhu Moosewala manager Shaganpreet Singh Extradition from Australia to expedit Mohali Courts order SSP in Akali Leader Murder case

Last Updated:

Sidhu Moosewala News: सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर को पकड़कर भारत लाने के आदेश मोहाली की जिला आदलत ने दिए हैं. कोर्ट ने एक मामले में तीन युवकों को उम्र कैद की सजा सुनाते हुए मोहाली एसएसपी को उसके भारत प्रत्‍यर्पण …और पढ़ें

सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

हाइलाइट्स

  • सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत की गिरफ्तारी के आदेश.
  • शगनप्रीत पर विक्की मिड्दुखेड़ा की हत्या में शामिल होने का आरोप.
  • कोर्ट ने शगनप्रीत के भारत प्रत्यर्पण की कार्यवाही तेज करने के आदेश दिए.

Sidhu Moosewala News: कुछ साल पहले हुई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाल की हत्‍या के बाद पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति गरमा गई थी. इस कांड में लॉरेंस बिश्‍नोई और गोल्‍डी बराड़ गैंग का नाम सामने आया. लॉरेंस गैंग ने इसके बाद सलमान खान पर हमला करवाया. साथ ही एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की हत्‍याकांड में भी इसी गैंग का हाथ सामने आया. अब यह जानकारी सामने आ रही है कि सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर शगनप्रीत सिंह भी कोई कम शातिर नहीं है. वो ऐसा कांड कर चुका है, जिसके बाद खुद मोहाली की कोर्ट भी हैरान है. शगनप्रीत सिंह इस वक्‍त ऑस्‍ट्रेलिया में हैं. कोर्ट ने उसे भारत लाने का आदेश जारी किया है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत सिंह ने 2021 में यूथ अकाली दल के पदाधिकारी विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विक्की मिड्दुखेड़ा की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी. पुलिस जांच के दौरान पता चला कि शगनप्रीत ने ही शार्पशूटरों के लिए मोहाली में रहने की व्यवस्था की थी और उन्‍हें कार उपलब्ध कराई थी. जिला अदालत ने मोहाली के एसएसपी को शगनप्रीत के खिलाफ प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया. वो इस वक्‍त भागकर ऑस्ट्रेलिया में छुपा हुआ है.

शार्पशूटर्स ने खोला राज
अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश बलजिंदर सिंह सरा ने यह निर्देश सोमवार को इस मामले में दबोचे गए तीन शार्पशूटरों सज्जन सिंह उर्फ ​​भोला, अनिल कुमार उर्फ ​​लट्ठ और अजय कुमार उर्फ ​​लेफ्टी को दोषी करार देते हुए उन्‍हें आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ दिया. कोर्ट ने माना कि शगनप्रीत ने मिड्दुखेड़ा की हत्या के मकसद से शार्पशूटरों के लिए मोहाली में रहने की व्यवस्था की थी. वो शार्पशूटर्स को मोहाली सेक्टर 71 में मिड्दुखेड़ा के घर के बाहर उनकी टोयोटा एसयूवी कार की पहचान करने के लिए लाया था. उसने उन्हें मोबाइल फोन पर मिद्दुखेड़ा की तस्वीर दिखाई और शूटरों में से एक अनिल लट्ठ और लकी पटियाल के बीच कम्‍यूनिकेशन की सुविधा भी प्रदान की.

कोर्ट ने SSP को दिया आदेश
अदालत ने मोहाली एसएसपी को भगोड़ों को पकड़ने और उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. मिड्डुखेड़ा की हत्या के एक दिन बाद शगनप्रीत मूसवाला के म्‍यूजिकल कांसर्ट की व्यवस्था करने के लिए दुबई गया था और चार दिन बाद वहां से वापस लौटा. ऑस्ट्रेलिया भागने से पहले वह तीन दिन मोहाली में रहा. मोहाली पुलिस ने बाद में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को शगनप्रीत की आपराधिक संलिप्तता के बारे में सूचित किया और उसका वीजा रद्द करने का अनुरोध किया था.

homepunjab

मूसेवाला का मैनेजर तो शाणा निकला, गुपचुप जो किया, जज बोले- पकड़कर भारत लाओ


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!