Prayer for the dead devotees in Kumbh | कुंभ में मृत श्रद्धालुओं के लिए प्रार्थना: भोपाल के शिव मंदिर में त्रिवेणी जल से किया महादेव का अभिषेक – Bhopal News

प्रयागराज कुंभ मेले में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई भगदड़ में मृत श्रद्धालुओं की आत्मशांति के लिए भोपाल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा के नेतृत्व में इंद्रपुरी स्थित महादेव मंदिर में त्रिवेण
.
कार्यक्रम में पंडित गिरीश मिश्रा ने पूजा-अर्चना का नेतृत्व किया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने मृतकों की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थना की। साथ ही भगदड़ में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की गई।
इस विशेष प्रार्थना सभा में सचिन सेवारमानी, भूपाभाई, गजेंद्र ठाकुर, प्रदीप सोनी, सचिन आर्य, राधे श्याम कैलाशिया और धर्मेंद्र शर्मा सहित मंडल के कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मशांति की प्रार्थना की।
Source link