मेहगांव पुलिस ने पकड़ा बिना रॉयल्टी रेत ले जा रहे 22 चक्का ट्रक, ड्राइवर गिरफ्तार | Mehgaon police caught 22 flywheel trucks carrying sand without royalty, driver arrested

भिंड41 मिनट पहले
पुलिस ने जब्त किया रेत से भरा ट्रक।
भिंड में लंबे समय रेत की चोरी करने की एफआईआर हुई है। मेहगांव थाना पुलिस ने बिना रॉयल्टी के रेत का परिवहन करते एक 22 चक्का ट्रक पकड़ा। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। पकड़े गए वाहन के खिलाफ रेत चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी। इस कार्रवाई से भिंड जिले के रेत माफियाओं में हड़कंप मचा है।
ये है मामला
मेहगांव थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के मुताबिक रात्रि समय एक ट्रक बिना रॉयल्टी के सिंध नदी की रेत चोरी करके जा रहा है। ये बात की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई 22 चक्का ट्रक नंबर एमपी 07 एचबी 7609 होकर रेत से भरा है जोकि सिंध नदी से रेत चुराकर बिना रॉयल्टी के मेहगांव की तरफ से आ रहा है जिस पर से थाना मेहगांव पुलिस द्वारा तत्परता से गोरमी रोड कन्हाई की पुलिया के पास से उक्त वाहन को रोका और चालक से नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम अशोक पिता लाखन सिंह तोमर निवासी चंद्रहास का पूरा मौजा मिडेला थाना अंबाह जिला मुरैना का होना बताया। में ओवर लोड रेत से भरा हुआ था। चालक से मौके पर रॉयल्टी व अन्य दस्तावेज मांगे गए मौके पर चालक द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताया जोकि रेत चोरी की श्रेणी में आता है। पुलिस ने वाहन व वाहन चालक के खिलाफ रेत चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेत से भरे वाहन को जब्ज कर चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source link