मध्यप्रदेश
Alirajpur’s boxers created history | आलीराजपुर के बॉक्सर्स ने रचा इतिहास: 10 में से 10 खिलाड़ियों ने जीते पदक; 5 गोल्ड समेत कुल 10 मेडल – alirajpur News

इंदौर में डिविजन बॉक्सिंग स्पर्धा में आलीराजपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले आलीराजपुर के सभी 10 बॉक्सर्स ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
.
मुक्केबाजी में आलीराजपुर का दबदबा दिखाते हुए मोहिनी मंडलोई, हेमांचल बघेल, लावन्या बघेल, भूमिका मंडलोई और प्रणव मंडलोई ने स्वर्ण पदक हासिल किए। वहीं जयदीप बारिया, चेतना चौहान और नीलेश्वरी खोटे ने रजत पदक अपने नाम किए। हरप्रीत मंडलोई और नैतिक पटेल ने कांस्य पदक जीतकर टीम की सफलता में योगदान दिया।
Source link