Ayurvedic doctor’s dispensary sealed for giving allopathy medicine | एलोपैथी दवा देने पर आयुर्वेदिक डॉक्टर की डिस्पेंसरी सील: सतना में मरीजों की शिकायत पर हुई कार्रवाई – Maihar News

सतना में जवाहर नगर स्टेडियम के सामने स्थित डॉक्टर वी.के. तिवारी की डिस्पेंसरी को ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे ने सील कर दिया है।
.
गुरुवार दोपहर 2 बजे सिटी एसडीएम राहुल सिलाड़िया के नेतृत्व में एक टीम ने डिस्पेंसरी में छापेमारी की। टीम में सीएमएचओ डॉ. एल.के. तिवारी, ड्रग इंस्पेक्टर, आरआई, पटवारी और पुलिस शामिल थी। जांच के दौरान पाया गया कि डॉक्टर तिवारी, जिनके पास केवल आयुर्वेद की डिग्री है, मरीजों को एलोपैथिक दवाएं और इंजेक्शन प्रिस्क्राइब कर रहे थे।
सीएमएचओ डॉ. एल.के. तिवारी के अनुसार, एसडीएम को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि डॉक्टर तिवारी मरीजों को महंगी एलोपैथिक दवाएं लिख रहे हैं, जिनसे मरीजों को आराम नहीं मिल रहा। यहां तक कि आयुर्वेदिक इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी एलोपैथिक दवाएं दी जा रही थीं। छापेमारी के दौरान डिस्पेंसरी में एलोपैथिक दवाओं का बड़ा स्टॉक मिला।
कार्रवाई के दौरान डॉक्टर वी.के. तिवारी ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया, लेकिन प्रशासन ने सबूतों के आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए डिस्पेंसरी को सील कर दिया।
Source link