मध्यप्रदेश

Tribute to Mahatma Gandhi on his 76th death anniversary in Jabalpur | महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर जबलपुर में श्रद्धांजलि: पूर्व मंत्री ने गांधी भवन में किया माल्यार्पण, बापू के सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली – Jabalpur News


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जबलपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मोना कौरव सहित बड़ी संख्या में कांग्

.

कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सभी ने बापू के बताए सिद्धांतों पर चलने की शपथ भी ली।

मोना कौरव और लखन घनघोरिया ने कहा कि 30 जनवरी 1948 को देश की पहली आतंकवादी घटना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को खोया था। उन्होंने कहा कि गांधीजी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। वे त्याग, तपस्या और बलिदान की प्रतिमूर्ति हैं, जिन्हें पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने बताया कि जब विश्व की अन्य विचारधाराएं समाप्त हो रही हैं, तब भी गांधी की विचारधारा तेजी से आगे बढ़ रही है।

नाथूराम गोडसे के मंदिर बनाए जाने के सवाल पर मोना कौरव ने कहा कि देश में गोडसे को मानने वाले भी हैं, लेकिन गांधीजी की विचारधारा को अपनाने वालों की संख्या कहीं अधिक है। गांधीजी के सत्य, अहिंसा और शांति के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!