Health department CHO murdered in land dispute | जमीन के विवाद में स्वास्थ्य विभाग की CHO की हत्या: रास्ते के विवाद में देवर ने सब्बल से किया हमला, उमरिया के चंदिया की घटना – Umaria News

उमरिया जिले के चंदिया में रास्ते के विवाद को लेकर एक युवक ने अपनी भाभी की सब्बल मारकर हत्या कर दी। मृतका जानकी कुशवाहा स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर थीं।
.
चंदिया पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार शाम 5 बजे की है। चंदिया के वार्ड नंबर 12 में 36 वर्षीय जानकी कुशवाहा और 30 वर्षीय उनके देवर ज्ञान कुशवाहा के बीच रास्ते को लेकर विवाद शुरू हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि ज्ञान ने गुस्से में आकर पास में रखी सब्बल से जानकी के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जानकी को परिजन तुरंत चंदिया अस्पताल ले गए। वहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसडीओपी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी ज्ञान प्रकाश की तलाश की जा रही है।
जानकी के परिवार में दो बच्चे और पति हैं। देवर पड़ोस में रहता है।
जानकी कुशवाहा, मृतका।

आरोपी ज्ञान कुशवाहा।

अस्पताल में परिजनों से पूछताछ करती पुलिस।
Source link