Indore News:इंदौर में ठंड के कारण नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल रहेंगे चार दिन बंद – Schools From Nursery To Eighth Will Remain Closed For Four Days Due To Cold In Indore

ठंड का प्रतिकूल असर छात्र-छात्राओं पर न पड़े। इसलिए नर्सरी से आठवीं तक लगने वाले निजी, सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। छह से लेकर नौ जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षक और कर्मचारियों को स्कूल में आना होगा।
File photo
– फोटो : SOCIAL MEDIA
ख़बर सुनें
विस्तार
इंदौर में शीत लहर को देखते हुए प्रशासन ने चार दिन के लिए स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूल छह से लेकर नौ जनवरी तक बंद रहेंगे। कुछ दिनों पहले ही प्रशासन ने सुबह की शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों का समय बदला था।
शहर में लगातर ठंड बढ़ती जा रही है। कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा ने गुरुवार को आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया कि ठंड का प्रतिकूल असर छात्र-छात्राओं पर न पड़े। इसलिए नर्सरी से आठवीं तक लगने वाले निजी, सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। छह से लेकर नौ जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षक और कर्मचारियों को स्कूल में आना होगा। आठवीं से लेकर वीं तक के स्कूल पहले की तरह संचालित होते रहेंगे।
दूसरे दिन कोल्ड डे
शहर में लगातार दूसरे दिन भी कोल्ड डे रहा। गुरुवार में दिन का तापमान 19.2 डिग्री रहा,जो सामान्य से छह डिग्री कम था। सामान्य से पांच डिग्री गिरने के बाद उस दिन को मौसम विभाग कोल्ड डे मान लेता है। बुधवार रात का तापमान 8.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। यदि शीत लहर के तेवर कम न हुए तो 9 जनवरी के बाद भी प्रशासन स्कूलों को बंद रखे जाने पर विचार कर सकता है।