चैलेंज एक्सेप्टेड…हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने पीया यमुना का पानी, आतिशी ने पल्ला गांव आने की दी थी चुनौती – haryana chief minister nayab singh saini takes a sip of water from yamuna river in palla village delhi chunav

Agency:एएनआई
Last Updated:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के पल्ला गांव में यमुना का पानी पीया है. (ANI)
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी सियासत अपने चरम पर है. ‘यमुना में जहर’ मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के पल्ला गांव में जाकर यमुना नदी का पानी पीया. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उन्हें पल्ला गांव चलने की चुनौती दी थी. बता दें कि पल्ला गांव इलाके से ही यमुना दिल्ली में प्रवेश करती है. इससे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा पर यमुना में जहर मिलाने का आरोप लगाया था. इसको लेकर अब सियासत गर्माने लगी है. बीजेपी अब इस मुद्दे पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बख्शने के मूड में नहीं है. यमुना के पानी को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है.
New Delhi,Delhi
January 29, 2025, 17:27 IST
Source link