Big yoga camp in Indore on Friday | इन्दौर में वृहद योग शिविर शुक्रवार को: लंदन, रूस और मुंबई की योग प्रशिक्षक आएंगी, ‘कौन बनेगा चमेलीदेवी प्लेंक पोज स्टार’ के लिए प्रतिभागियों के बीच होगा मुकाबला – Indore News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार, 21 जून को सुबह 6.30 बजे से रेसकोर्स रोड स्थित अभय खेल प्रशाल पर वृहद योग शिविर आयोजित होगा। इस दौरान पहली बार ‘कौन बनेगा चमेलीदेवी प्लेंक पोज स्टार’ स्पर्धा भी होगी। इसके पूर्व बीएसएफ, पीटीएस, विभिन्न
.
प्रख्यात योग प्रशिक्षक मनोज गर्ग के निर्देशन में सभी साधक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग, एवं आशा जैन के निर्देशन में ध्यान से जुड़े आयामों का प्रदर्शन करेंगे। बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के प्रमुख विनोद अग्रवाल, समाजसेवी प्रेमचंद गोयल एवं शहर के अन्य योग प्रेमी इस मौके पर अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम संयोजक किशोर गोयल एवं राजेश बंसल ने बताया कि सुबह सबसे पहले 6.30 बजे से योगाभ्यास का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जो 8.30 बजे तक चलेगा। इसके बाद 9 बजे से ‘कौन बनेगा चमेलीदेवी प्लेंक पोज स्टार’ स्पर्धा शुरू होगी। इस स्पर्धा को चार वर्गों के लिए विभाजित किया गया है, जिनमें 7 से 15, 16 से 30, 31 से 50 एवं 51 वर्ष से अधिक आयु वाले चार वर्गों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक वर्ग के 50 प्रतिभागी इस स्पर्धा में शामिल होंगे। प्रत्येक वर्ग में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। स्पर्धा में शामिल सभी प्रतियोगियों को भी फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट किए जाएंगे। कुल करीब 2 लाख रुपए के नकद पुरस्कार इस स्पर्धा के विजेताओं को मिल सकेंगे।
Source link